प्रयागराज में महाकुंभ मेला पौष माह की पूर्णिमा 13 जनवरी से शुरू हो रहा है। इसका समापन 26 फरवरी को होगा। प्रयागरात में कुंभ को लेकर कटनी जंक्शन में यात्रियों का महाकुंभ होगा। पांचों दिशाओं के यात्री यहां पहुंचकर प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। . .. ,इस महाकुंभ के दौरान 6 शाही स्नान का मुहुर्त है। इसमें 14 जनवरी मकर संक्रांति, 29 जनवरी मौनी अमावस्या, 3 फरवरी बसंत पंचमी, 12 फरवरी माघी पूर्णिमा, 26 फरवरी महाशिवरात्रि में शाही स्नानों के दौरान संगम में लोग पुण्य प्राप्त करेंगे। इस महाकुंभ में अध्यात्मिक उन्नति और मोक्ष प्राप्ति के लिए कटनी के हजारों श्रद्धालु, आसपास के जिलों व प्रदेशों से यात्री पहुंचकर प्रयागराज रवाना होंगे। यहां पर 4 लाख से अधिक यात्रियों के जमावड़े की संभावना है।
इस महाकुंभ को लेकर कटनी स्टेशन में विशेष इंतजाम रहेंगे। सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था, पेयजल, डिजिटल बोर्ड, टीवी स्क्रीन, प्रसाधन, चिकित्सा सुविधा व एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि की तैनाती रहेगी। इसको लेकर पहले से रेलवे ने तैयारी शुरू कर दी है।
स्टेशन प्रबंधक संजय दुबे ने अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर स्टेशन का जायजा लिया। तैयारियों को लेकर मंथन किया गया। वहीं दूसरी ओर यात्री पहले से ही ट्रेनों में आरक्षक कराने में जुटे हैं। प्रयागराज पहुंचने के लिए यात्रियों को यहां से एक सैकड़ा से अधिक ट्रेनें मिलेंगी, जिनमें वे सफर कर पाएंगे।