मौजूदा खरीद सीजन के दौरान राज्य की मंडियों में 185 लाख मीट्रिक टन धान की आवक होने की उम्मीद है। इस बार राज्य में धान का रकबा 32 लाख हेक्टेयर था, जो केंद्रीय अनाज भंडार में धान का बड़ा योगदान है। माक्रेटिंग सीजन 2024-25 दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही 41,378 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट (CCL) जारी कर दी है। खाद्य एवं सिविल सप्लाई विभाग विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 5 नवंबर तक राज्य की मंडियों में 110.89 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 105.09 लाख मीट्रिक टन फसल खरीदी जा चुकी है।
फसल भुगतान के लिए 22047 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। अब तक धान की आवक में पटियाला जिला अग्रणी है, जहां 9.42 लाख मीट्रिक टन फसल पहुंच चुकी है। इसके बाद फिरोजपुर (8.14 लाख मीट्रिक टन), तरनतारन (7.26 लाख मीट्रिक टन), जालंधर (7.16 लाख मीट्रिक टन) और संगरूर (7.10 लाख मीट्रिक टन) शामिल हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई।
केंद्र ने पंजाब से अब तक 120.67 लाख टन धान खरीदा है, जो अनुमानित लक्ष्य का 65% है. केंद्र सरकार ने चालू खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 लाख टन तय किया है जो 30 नवंबर तक चलेगा।
खाद्य और सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले विभाग के आंकड़ों के अनुसार धान खरीद कर रहीं एजेंसियों ने 19 नवंबर 2024 तक देशभर से कुल 225 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। इनमें से सर्वाधिक धान खरीद पंजाब से 153 लाख मीट्रिक टन की गई है। हालांकि, पंजाब से 185 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य है। ऐसे में पंजाब अभी काफी पीछे चल रहा है। लेकिन, पंजाब में खरीद के लिए अभी 10 दिन का और समय बाकी है। ऐसे में टारगेट पूरा होने की संभावना है। बता दें कि केंद्रीय पूल स्टॉक में धान का सबसे बड़ा योगदान देने वाला राज्य पंजाब ही है।
पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा में धान खरीद की अंतिम तारीख 15 नवंबर को समाप्त हो गई है और वहां धान खरीद का टारगेट पूरा नहीं हो सका है। हरियाणा के किसानों से धान खरीद का लक्ष्य 60 लाख मीट्रिक टन तय था, जिससे खरीद एजेंसियां 6 लाख टन उपज की कम खरीद कर सकी हैं। करीब 60 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य के मुकाबले 53.96 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस साल की खरीद पिछले सीजन में हासिल की गई 59 लाख मीट्रिक टन से भी काफी पीछे है।