अखिलेश के लिए वोट मांगते हुए बोलीं ममता बनर्जी ।
टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज लखनऊ में कहा की यूपी में भारतीय जनता पार्टी का सफाया होना चाहिए इस पार्टी के नेता कभी सच नहीं बोलते हैं उन्होंने उम्मीद जाहिर की यूपी के मतदाता एक मजबूत प्रदेश चाहते हैं और एक ऐसी सरकार भी जो मोहब्बत की भाषा में बोले और लोगों की सरकार हो ममता बनर्जी ने कहा एनकाउंटर में यूपी के बहुत सारे लोग मारे गए कोविड-19 लोगों की लाशों को गंगा में फेंका गया पहले भारतीय जनता पार्टी उन सभी लोगों से माफी मांगे जो अपने परिजनों को गंगा में फेंकने के लिए मजबूर हो गए ममता बनर्जी ने यह भी कहा की मौजूदा सरकार नाम ही नहीं इतिहास बदलने का काम भी कर रही है पराजय को इतिहास में विजय में नहीं बदला जा सकता झूठ का जहाज इस बार धरती पर लैंड नहीं करेगा उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि भारत के लोग मिलजुल कर रहे और देश में भाईचारे की नई और मजबूत खेती हो।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा करते हुए इस बात की भी चर्चा की कि यूपी और बंगाल एक मंच पर आकर एक प्रेम की नई मिसाल कायम कर रहे हैं उन्होंने इस बात के लिए भी अखिलेश यादव का शुक्रिया अदा किया कि पश्चिम बंगाल के चुनाव में जब कुछ लोग नफरत की आंधी चला रहे थे कब सपा ने उनका साथ दिया था उन्होंने कहा आज बीजेपी की रैली तो हो सकती है लेकिन सपा और टीएमसी कि नहीं यह कौन सा लोकतंत्र स्थापित करना चाहती है बीजेपी।