tag manger - कर्नाटक : सूखी मिर्च बिक्री मेला, 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार – KhalihanNews
Breaking News
कर्नाटक सूखी मिर्च बिक्री मेला, 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार
कर्नाटक सूखी मिर्च बिक्री मेला, 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार

कर्नाटक : सूखी मिर्च बिक्री मेला, 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार

कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड, बागवानी विभाग की ओर से 2 से 4 फरवरी तक सूखी मिर्च बिक्री मेले का आयोजन किया गया था। तीन दिवसीय दौरे इस मेले में देशभर के मिर्च कारोबारियों के अलावा खेती के वैज्ञानिकों व किसानों की भीड़ उमड़ी।

हुब्बल्ली शहर मे 12वां सूखी मिर्च मेला रविवार को संपन्न हुआ। मेले मे कुल 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ। बोर्ड के महाप्रबंधक सिद्धरामय्या बरगिमठ ने बताया कि हुब्बल्ली के मूरुसाविरमठ स्कूल मैदान में कर्नाटक राज्य मसाला विकास बोर्ड, बागवानी विभाग की ओर सूखी मिर्च बिक्री मेले का आयोजन किया गया था।

तीन दिवसीय मेले में, बैडगी डब्बी, कड्डी, गुंटूर, देवनूर लोकल और हलियाल लोकल समेत विभिन्न किस्मों की कुल 447 क्विंटल सूखी मिर्च लाई गई थी। इसमें से 305 क्विंटल सूखी लाल मिर्च की बिक्री के जरिए कुल 1.37 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ है।

मेले में मूंगफली चटनी पाउडर, काली तिल चटनी पाउडर, मसाला चटनी पाउडर, सूखी मिर्च पाउडर और हल्दी पाउडर की भी बिक्री हुई।

मेले में धारवाड़, हावेरी, गदग, विजयपुर, बागलकोट और बल्लारी जिलों के 100 से अधिक किसानों ने भाग लिया था। मेले को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिला। किसानों के लिए भी अच्छा व्यापार हुआ।

About

Check Also

सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर पंजाब में टमाटर उद्योग को नया आकार देंगे

सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर पंजाब में टमाटर उद्योग को नया आकार देंगे

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री स. रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में टमाटर उत्पादन और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *