tag manger - उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर, कोहरे और पाले का कहर जारी – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, शीतलहर, कोहरे और पाले का कहर जारी

देश की राजधानी दिल्ली, पंजाब थेहरियाणा और उत्तर प्रदेश में जहां ठंड के कारण प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है, वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर में स्कूलों में अवकाश और आगे बढ़ा दिया गया है।

वहीं आज और कल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका जताई गई है। पाला न केवल उत्तर भारत बल्कि इसी दौरान पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी इसके पड़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले चार दिनों में लगभग दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का अनुमान है। अगले पांच दिनों के दौरान मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में भी कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी भारत में भी न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है और उसके बाद अगले चार दिनों में लगभग दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में लोगों को घने से बहुत घने कोहरे का सामना करने पड़ेगा जिसके कारण यातायात संबंधी समस्याए सामने आएंगी।

वहीं जम्मू के अलग-अलग हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों हिस्सों, राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल में गंगा के तटीय इलाकों, बिहार, झारखंड, ओडिशा, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलग-अलग हिस्सों में भी छाएगा घना कोहरा।

देश की राजधानी दिल्ली में जहां ठंड के कारण प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है, वहीं दिल्ली से सटे एनसीआर में स्कूलों में अवकाश और आगे बढ़ा दिया गया है।

वहीं आज और कल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश तथा राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में पाला पड़ने की आशंका जताई गई है। पाला न केवल उत्तर भारत बल्कि इसी दौरान पश्चिम भारत के अलग-अलग हिस्सों में भी इसके पड़ने के आसार हैं।

About

Check Also

बुन्देलखण्ड के कठिया गेंहू के बाद अदरख का जीआई टैग पाने की कोशिश

बुन्देलखण्ड के कठिया गेंहू के बाद अदरख का जीआई टैग पाने की कोशिश

बुन्देलखण्ड में कृषि और बागवानी को प्रोत्साहित कर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यहां के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *