समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव को समाजवादी पार्टी की रीढ कहा जाता है. कई राजनीतिक टीकाकार प्रोफेसर रामगोपाल यादव को अखिलेश यादव का चाणक्य भी कहते हैं. प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने इटावा में खलीहान न्यूज़ से खास बातचीत में उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों 2022 को लेकर खुलकर बात की. यादव बताते हैं कि और उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ इस समय वर्ष 1977 जैसी स्थिति बनती दिख रही है. वह कहते हैं उस समय जैसे पूरे उत्तर भारत से कांग्रेस को साफ कर दिया, वैसे ही अब बीजेपी की स्थिति होने वाली है.
रामगोपाल यादव कहते हैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने ऐसा आतंक पैदा कर दिया था कि पहले लोग बोल नहीं रहे थे,लेकिन जैसे-जैसे चुनाव करीब आया लोगों का भय निकलता गया और अब लोगो ने बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि पहले अखिलेश की बातों पर लोगों को यकीन नहीं हो रहा था, लेकिन जब अखिलेश की सभाओं में भारी जनसैलाब देखने को मिला तो उससे साफ हो रहा है कि अखिलेश की 400 सीटें हासिल करने वाली बात सच साबित होगी. इसेक साथ ही उन्होंने दावा किया कि सपा को हर वर्ग-हर जाति का वोट मिलता हुआ दिख रहा है.