लखनऊ | किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र और योगी सरकारों पर किसानों से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाते हुए लखनऊ के प्रेस क्लब में पत्रकारों से कहां — यह सरकारें किसान विरोधी है। वह किसानों से वादा करती है और वादाखिलाफी करती है। केंद्र सरकार ने किसानों से जितने भी वादे किए वह एक भी वादा पूरा नहीं किया।
देश के लगभग 57 किसान संगठनों ने संयुक्ता मोर्चा बनाकर किसानों को जागरूक करने के लिए सभी जनपदों में प्रेस के माध्यम से अपनी आवाज किसानों तक पहुंचा रहे हैं।
राकेश टिकैत ने कहा कि जनता को सरकार से हिसाब मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का इतना असर तो हुआ है कि गांव गांव में जनता अब प्रतिनिधियों से हिसाब मांगना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि 13 महीने तक चले किसान आंदोलन जिसमें 750 किसानों ने शहादत दी। चुनाव आने पर उन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का झूठा वादा कर केंद्र सरकार ने आंदोलन वापस कराया और वादे से मुकर गयी।
योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा — गुंडागर्दी खत्म करने की बात करने वाली योगी सरकार ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य अभियुक्तों को पकड़ने की बजाय उन्हें बचाया। आशीष की जमानत पर सवालिया निशान उठाया। किसानों को गाड़ियों से रौदने वाला आशीष मिश्रा की जमानत 4 महीने में कराकर सरकार ने किसान विरोधी होने का सबूत दे दिया है।
श्री टिकैत ने कहा कि 2017 में भाजपा ने वादा किया था कि किसानों का कर्जा माफ होगा लेकिन प्रदेश के 87 लाख किसानों मे से सिर्फ 44 लाख किसानों का केवल 1 लाख का कर्जा माफ किया। 2017 में किसानों को सिचाई के लिए मुफ्त बिजली, गन्ना किसानो का भुगतान 14 दिन करने का वादा किया था जिसे वह पूरी तरह से भूल गयी। टिकैत ने कहा कि सरकार मुफ्त राशन बांटकर देश को गरीब करना चाहती है।
भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता श्री टिकैत ने कहा कि जनता को मुफ्त देने के बजाय रोजगार दे। 2017 में 2 करोड़ रोजगार देने का वादा करने वाली प्रदेश की सरकार अपने वादे से मुकर गयी। ऐसी सरकार से मंहगाई और बेरोजगारी पर जनता को सवाल जवाब करना चाहिए। आधे रेट पर अपनी फसल बेचने वाला किसान परेशान है और वह चुनाव में जवाब देगा।
राकेश टिकैत ने कहा कि देश को बचाने के लिए आंदोलन जरूरी है। आंदोलन नहीं चलेंगे तो देश नहीं चलेगा| देश बिक जाएगा| इसलिए एक सशक्त विपक्ष का होना जरूरी है।हम किसी पार्टी के विरोधी नही हैं लेकिन इस सरकार ने जो वादाखिलाफी की है, हम उसके विरोधी हैं। हमने पिछले चुनाव में हमने ही क्या सारे युवाओं ने भाजपा को वोट दिया था। लेकिन अब युवा भाजपा से हट रहा है। उन्होंने कहा देश में अगला आंदोलन युवाओं का होगा।