परीक्षा के सेक्शन ए में प्रोफेशनल नॉलेज की परीक्षा होती है जिसमें 70 सवाल होते हैं और कुल 70 मार्क्स होते हैं. इसके लिए 90 मिनट दिया जाता है. सेक्शन बी में एप्टिट्यूड, लॉजिकल रिजनिंग, जनरल इंग्लिश, करंट अफेयर्स, जनरल नॉलेज और कंप्यूटर के 30 सवाल होंगे और कुल 30 मार्क्स होंगे जिसके लिए 90 मिनट का समय होगा. इस तरह कुल 100 सवाल के लिए 100 मार्क्स और 90 मिनट का समय दिया जाएगा.