19वें एशियन गेम्स में भारत को पहला गोल्ड मेडल मिल चुका है। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में रुद्रांक्ष बालासाहेब पाटिल, दिव्यांश सिंह पंवार ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर की तिकड़ी ने ये स्वर्णिम कामयाबी हासिल की।
जूडो में गरिमा चौधरी अंतिम-16 में अपना मुकाबला हार गईं और एशियाई खेलों में उनका सफर खत्म हो चुका है। चौधरी को फिलीपींस की रयोको सेलिनास के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
निशानेबाजी में भारत को एक और पदक मिल चुका है। विजयवीर सिद्धू, अनीश और आदर्श सिंह की भारतीय टीम ने 1718 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता है। विजयवीर ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन को 18 इनर 10 सहित 582 अंकों के साथ पूरा किया और फाइनल में पहुंच गए। images credit – google