मुरादाबाद में २० जूलाई की दोपहर हुए सड़क हादसे में चाआर लोगों की मौत हो गई। मुरादाबाद-संभल रोड पर एक बेकाबू डीसीएम ने इन्हें सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में घुस गई। हादसा मैनाठेर थाना क्षेत्र में बघा गांव के पास हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन, यहां पहुंचने से पहले ही 4 मजदूरों की मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि गर्मी होने की वजह से मजदूर सड़क किनारे खड़ी ट्राली की छाया में लेटे थे। तभी अचानक बेकाबू स्पीड से आई एक डीसीएम ट्रैक्टर-ट्राली में जा घुसी।