tag manger - उत्तर प्रदेश : टूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला – KhalihanNews
Breaking News
Acros combine harvesters, manufactured by Rostselmash OJSC, unload harvested wheat grain into a truck during the summer harvest on a farm in Tersky village, near Stavropol, Russia, on Friday, July 9, 2021. Farmers from Kansas to Kyiv are gearing up to collect abundant wheat crops in coming weeks, helping ease a global grain shortfall that’s fueled a surge in prices.

उत्तर प्रदेश : टूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला

हाल ही में हरियाणा और पंजाब सरकार के अनुरोध पर टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया था | अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को खरीदने का फैसला किया है |
उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार ने टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को खरीदने का फैसला किया है. हालांकि, गेहूं के दाने 18 फीसदी से ज्यादा टूटे और सिकुड़े नहीं होने चाहिए |

खरीद मानक में हुए इस बदलाव को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यूपी के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को अपना सहमति पत्र भेज दिया है | वहीं, उत्तर प्रदेश में इस फैसले को तत्काल लागू भी कर दिया गया है | केंद्र सरकार का ये निर्णय सूबे के हजारों किसानों को भारी नुकसान से बचाने और खेती-किसानी में उनका मुनाफा बरकरार रखने के लिए लिया गया है |

उत्तर प्रदेश में गेहूं का एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल है | केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार 6 प्रतिशत तक दानों के टूटे व सिकुड़े होने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी | हालांकि 6-8 प्रतिशत तक टूटे व सिकुड़े होने पर 5.31 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी | वहीं, 8-10 प्रतिशत तक टूटे व सिकुड़े होने पर 10.62 रुपये प्रति क्विंटल, 10-12 प्रतिशत पर 15.93 रुपये, 12-14 प्रतिशत पर 21.25 रुपये प्रति क्विंटल, 14-16 प्रतिशत पर 26.56 रुपये प्रति क्विंटल और 16-18 प्रतिशत तक दाने टूटे व सिकुड़े होने पर 31.87 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कटौती की जाएगी |

केंद्र सरकार द्वारा 18 प्रतिशत से अधिक दानों के टूटे व सिकुड़े होने पर गेहूं नहीं खरीदा जाएगा | साथ ही अगर दानों की चमक 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक कम है तो दाम में प्रति क्विंटल 5.31 रुपये की दर से कटौती होगी | वहीं 10 प्रतिशत तक कम चमक वाले गेहूं की कीमतों में कटौती नहीं की जाएगी |

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के सभी जिलों में विकसित होंगे गंगा वन

भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने वाली गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *