tag manger - उत्तर प्रदेश : टूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला – KhalihanNews
Breaking News
Acros combine harvesters, manufactured by Rostselmash OJSC, unload harvested wheat grain into a truck during the summer harvest on a farm in Tersky village, near Stavropol, Russia, on Friday, July 9, 2021. Farmers from Kansas to Kyiv are gearing up to collect abundant wheat crops in coming weeks, helping ease a global grain shortfall that’s fueled a surge in prices.

उत्तर प्रदेश : टूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला

हाल ही में हरियाणा और पंजाब सरकार के अनुरोध पर टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को एमएसपी पर खरीदने का फैसला किया था | अब इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर केंद्र सरकार ने टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को खरीदने का फैसला किया है |
उत्तर प्रदेश में केंद्र सरकार ने टूटे-फूटे और सिकुड़े गेहूं के दानों को खरीदने का फैसला किया है. हालांकि, गेहूं के दाने 18 फीसदी से ज्यादा टूटे और सिकुड़े नहीं होने चाहिए |

खरीद मानक में हुए इस बदलाव को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने यूपी के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को अपना सहमति पत्र भेज दिया है | वहीं, उत्तर प्रदेश में इस फैसले को तत्काल लागू भी कर दिया गया है | केंद्र सरकार का ये निर्णय सूबे के हजारों किसानों को भारी नुकसान से बचाने और खेती-किसानी में उनका मुनाफा बरकरार रखने के लिए लिया गया है |

उत्तर प्रदेश में गेहूं का एमएसपी 2125 रुपये प्रति क्विंटल है | केंद्र सरकार के आदेश के अनुसार 6 प्रतिशत तक दानों के टूटे व सिकुड़े होने पर कोई कटौती नहीं की जाएगी | हालांकि 6-8 प्रतिशत तक टूटे व सिकुड़े होने पर 5.31 रुपये प्रति क्विंटल की कटौती की जाएगी | वहीं, 8-10 प्रतिशत तक टूटे व सिकुड़े होने पर 10.62 रुपये प्रति क्विंटल, 10-12 प्रतिशत पर 15.93 रुपये, 12-14 प्रतिशत पर 21.25 रुपये प्रति क्विंटल, 14-16 प्रतिशत पर 26.56 रुपये प्रति क्विंटल और 16-18 प्रतिशत तक दाने टूटे व सिकुड़े होने पर 31.87 रुपये प्रति क्विंटल की दर से कटौती की जाएगी |

केंद्र सरकार द्वारा 18 प्रतिशत से अधिक दानों के टूटे व सिकुड़े होने पर गेहूं नहीं खरीदा जाएगा | साथ ही अगर दानों की चमक 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक कम है तो दाम में प्रति क्विंटल 5.31 रुपये की दर से कटौती होगी | वहीं 10 प्रतिशत तक कम चमक वाले गेहूं की कीमतों में कटौती नहीं की जाएगी |

About admin

Check Also

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:' के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:’ के भाव को आत्मसात कर 20 जुलाई को पौधरोपण का नया रिकॉर्ड बनाएगा उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री

20 जुलाई को महापर्व के रूप में मनाया जाएगा पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जनअभियानः सीएम योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *