tag manger - तमिलनाडु : धान की नई किस्मco-57, पैदावार दोगुनी और कैंसर का खतरा भी नहीं – KhalihanNews
Breaking News
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के साथ ही धान, बाजरा व उड़द की सरकारी खरीद

तमिलनाडु : धान की नई किस्मco-57, पैदावार दोगुनी और कैंसर का खतरा भी नहीं

कवुनी Co-57 मीडियम दाने वाल काले चावल की किस्म है, जिसकी उपज भी सामान्य से दोगुनी होगी| टीएनएयू की कुलपति वी गीतालक्ष्मी ने कहा है कि इसे साल भर उगाया जा सकता है. कावुनी एक हेक्टेयर में 4600 किलोग्राम उपज देगा| साथ ही यह परंपरागत किस्म की तुलना में 100% अधिक रोगरोधी है, जिसका किसान वर्तमान में उपयोग कर रहे हैं|इसके अलावा, इसकी फसल की अवधि 130-135 दिनों की होती है और यह किसानों के लिए अधिक व्यवहार्य संस्करण है|

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU) ने 23 अलग- अलग फसल की किस्मों को जारी किया है|इसमें 16 कृषि फसलें, 3 बागवानी फसलें और 4 वृक्ष किस्में शामिल हैं| इसके अलावा, TNAU ने 10 कृषि तकनीकों और 6 कृषि मशीनरी की शुरुआत की है|

टीएनएयू की वाइस चांसलर वी गीतालक्ष्मी ने बताया कि नई किस्मों में कवुनी सीओ 57 धान की 4 उन्नत किस्में, दाल की 3 किस्में, तिलहन की 2 किस्में और गन्ना की एक किस्म शामिल हैं| इसके अलावा, बाजरा की 4 नई किस्में हाइब्रिड COH10, सोरघम K13, पनिवारागु ATL2, और कुदिराइवली ATL1 जारी की गई हैं|

तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (TNAU) ने 23 अलग- अलग फसल की किस्मों को जारी किया है|इसमें 16 कृषि फसलें, 3 बागवानी फसलें और 4 वृक्ष किस्में शामिल हैं. इसके अलावा, TNAU ने 10 कृषि तकनीकों और 6 कृषि मशीनरी की शुरुआत की है| टीएनएयू की वाइस चांसलर वी गीतालक्ष्मी ने बताया कि नई किस्मों में कवुनी सीओ 57 धान की 4 उन्नत किस्में, दाल की 3 किस्में, तिलहन की 2 किस्में और गन्ना की एक किस्म शामिल हैं|

इसके अलावा, बाजरा की 4 नई किस्में हाइब्रिड COH10, सोरघम K13, पनिवारागु ATL2, और कुदिराइवली ATL1 जारी की गई है|

About admin

Check Also

गांव में हाथियों की घुसपैठ रोकने के लिए ग्रामीण कर रहे हैं एआई तकनीक का उपयोग

गांव में हाथियों की घुसपैठ रोकने के लिए ग्रामीण कर रहे हैं एआई तकनीक का उपयोग

कोयम्बत्तूर जिले के इरलारपति हिल गांव ने एक हाथियों को जंगल क्षेत्र से सटे अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *