tag manger - पंजाब : गेहूँ बीज पर सब्सिडी के बजाय कम दाम पर बीज दिया जायेगा – KhalihanNews
Breaking News

पंजाब : गेहूँ बीज पर सब्सिडी के बजाय कम दाम पर बीज दिया जायेगा

पंजाब सरकार ने रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की खेती को किसानों के लिए सरल बनाने की तरफ कदम बड़ा दिए हैं| जिसके तहत पंजाब सरकार ने किसानों को गेहूं बीज में मिलने वाली सब्सिडी सीधे देने का फैसला दिया है|जिसके तहत किसानों को अब सब्सिडी के लिए आवेदन नहीं करना हाेगा| बल्कि किसानों को गेहूं के बीज खरीदते समय कम दाम चुकाने होंगे| यानी किसानों को सब्सिडी के दाम काट कर ही बीज मिला करेंगे|

सूबे में बीज सब्सिडी की पुरानी व्यवस्था के तहत किसानों को सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आवेदन करना होता था| आवेदन की इस प्रक्रिया के तहत किसानों को पहले लम्बरदार/सरपंच से सत्यापन प्राप्त करना होता था| उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता था|बैठक के बाद कृषि मंत्री धालीवाल ने कहा कि किसानों को महत्वपूर्ण राहत देने के लिए गेहूं बीज सब्सिडी देने की पुरानी व्यवस्था को बदलने का बड़ा फैसला लिया गया है|कृषि मंत्री धालीवाल ने कहा कि किसानों को महत्वपूर्ण राहत देने के लिए गेहूं बीज सब्सिडी देने की पुरानी व्यवस्था को बदलने का बड़ा फैसला लिया गया है|

श्री धालीवाल ने कहा कि गेहूं के बीज पर पंजाब सरकार की सब्सिडी का लाभ अब किसानों को बीज खरीद के समय कीमत कम करके मौके पर ही दिया जाएगा|कृषि मंत्री ने कहा कि भगवंत मान सरकार ने किसानों को अनावश्यक कागजी कार्रवाई और ऑनलाइन व्यवस्था से मुक्ति दिलाने के लिए यह राहत प्रदान की है|

समीक्षा बैठक में कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने पनसीड के अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता वाले गेहूं के बीज खरीद कर किसानों को वितरित करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम के साथ मिलकर काम करने का निर्देश दिया| उन्होंने निजी बीज विक्रेताओं को भी फटकार लगाते हुए कहा कि पंजाब सरकार गेहूं के बीज की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी और केवल उच्च गुणवत्ता वाले बीज को ही बाजार में बेचने की अनुमति दी जायेगी|

बैठक मेंं उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई किसानों को घटिया बीज बेचने की कोशिश करता है तो सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी|

About admin

Check Also

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

केंद्र ने पंजाब को विशेष पूंजी सहायता के तहत 1250 करोड़ रुपये जारी किए हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *