उत्तर प्रदेश में कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आर्थिक दशा सुधारने के लिए योगी आदित्यनाथ सरकार एक के बाद एक फैसले ले रही है। अब प्रदेश के 10 हजार किसानों के खेतों में जल्द सोलर सिंचाई पंप लगेंगे। वहीं प्रदेश को 32 कृषि ड्रोन भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
चयनित किसानों के कृषक अंश की धनराशि बैंक में जमा कराए जाने के बाद उनके खेतों में सोलर सिंंचाई पंप लगाए जाएंगे। पांच साल में 26407 सोलर सिंचाई पंप लगाए जा चुके हैं। मंत्री शाही ने लोकभवन में पत्रकारों से कहा कि कृषि विभाग ने 100 दिन के शत-प्रतिशत कार्य पूरे किए हैं।
इसी क्रम में मिशन प्राकृतिक खेती के तहत बुंदेलखंड के 47 विकासखंडों के हर ब्लाक में 50 हेक्टेयर के 10 क्लस्टर कार्ययोजना तैयार की गई है। बुंदेलखंड में परंपरागत खेती के अलावा बागवानी पर भी ध्यान दिया जा रहा है| इस पठारी इलाके में किसानों की आय बढ़ाने के लिए अच्छी नस्ल के पशुपालन को बढ़ावा देने की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है|
गौरतलब है कि सूबे के बजट में कृषकों को सिंचाई हेतु डीजल और विद्युत के स्थान पर वैकल्पिक ऊर्जा प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित करने की घोषणा की गई थी।
श्री शाही ने कहा कि इसके लिए सरकार ने प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना के अंतर्गत किसानों को खेत पर ही सोलर पंप लगवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 10 हजार सोलर पंपों की स्थापना कराई जाएगी।
प्रदेश में 34,307 राजकीय नलकूपों तथा 252 लघु डाल नहरों द्वारा कृषकों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना हेतु 1000 करोड़ रुपये की बजटीय व्यवस्था प्रस्तावित है।