आज दिनांक 10/02/2022 को उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी माननीय बृजेश पाठक के आवास पर भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश द्वारा श्री पाठक जी का स्वागत कर उनको शुभकामनाएँ दी। भारतीय गोरखा सेवा समाज उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष वी.बी. थापा अपने एक प्रतिनिधि मंडल के साथ श्री पाठक से मिले और उनको अपने समाज की ओर से ये आश्वासन दिया कि हम सबका वोट आपको समर्पित है,यह जानकारी कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू ने दी।
मा. ब्रजेश पाठक जी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा की वह गोरखा समाज के हर दुःख सुख में उनके साथ हैं,और साथ ही भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विज़ायी बनाने की अपील की।श्री पाठक ने गोरखा समाज की समस्याएँ सुनी और चुनाव के उपरांत उन समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन भी दिया।