tag manger - गुजरात सरकार ने चुनावी वर्ष में गौ संरक्षण व शिक्षा का बजट बनाया – KhalihanNews
Breaking News

गुजरात सरकार ने चुनावी वर्ष में गौ संरक्षण व शिक्षा का बजट बनाया

राज्‍य की भाजपा सरकार का अंतिम बजट है| इस बार के बजट में कई मुफ्त चीजों के साथ ही गौरक्षा और आवारा मवेशियों की सुरक्षा को लेकर भी प्रावधान किए गए हैं| वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने पिछले साल 2,27,029 करोड़ रुपये का बजट पेश किया था|

बजट में गाय आधारित जैविक खेती में लगे किसानों के लिए भी 213 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है| किसानों के लिए 8,300 करोड़ रुपये की बिजली सब्सिडी और ग्राम पंचायतों में पानी के लिए मुफ्त बिजली के लिए 734 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया है|

बता दें कि दिसंबर 2022 में गुजरात में विधानसभा चुनाव होंगे| कानूभाई देसाई ने गौशालाओं तथा पंजरापोलों को बनाए रखने और सीएम गौ माता पोषण योजना के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया| शहरी और ग्रामीण इलाकों में आवारा पशुओं की परेशानी से निपटने के लिए अतिरिक्त 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है|

जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए गुजरात प्राकृतिक कृषि विकास बोर्ड, अहमदाबाद, जामनगर और खेड़ा जिलों में बागवानी फसलों के लिए उत्कृष्टता केंद्र नवा बंदर, वेरावल -2, माधवाड़, पोरबंदर-2 तथा सूत्रपाड़ा में हर मौसम में मछली पकड़ने के लिए बंदरगाह का भी ऐलान किया है| सरकार ने मोरबी में पांच सीफूड पार्क और 400 करोड़ रुपये की लागत से इंटरनेशनल सिरेमिक पार्क बनाने का भी प्रस्ताव किया है| बीमारू इंडस्ट्री यूनिट्स और चीनी सहकारी समितियों को पुनर्जीवित करने का प्रावधान भी बजट में शामिल है| सरकार ने अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड की क्षमता बढ़ाने के लिए पोर्ट और लॉजिस्टिक्स कंपनी की स्थापना और माथावाड़ा में 45 नए प्लॉट जोड़ने का भी ऐलान किया है|

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *