मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) । प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान रविवार को भाजपा ने जिले के बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पाण्डेय को भाजपा में शामिल कर तगड़ा झटका दिया है ।
बताते हैं कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा प्रदेश सदस्यता प्रमुख लक्ष्मीकांत बाजपेई ने बसपा नेता सुभाष पाण्डेय को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई । बताते चलें कि मुंगराबादशाहपुर निवासी सुभाष पाण्डेय वर्ष 2007 में बसपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होने के साथ ही उन्हें तत्कालीन मुख्यमंत्री सुश्री मायावती ने अपने मंत्रिमंडल में सुभाष पाण्डेय को कैबिनेट मंत्री बनाया था । निष्पक्षता व ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ क्षेत्र का विकास करने में उनकी भूमिका की आज भी लोगों द्वारा सराहना की जाती है । सुभाष पाण्डेय के भाजपा में शामिल होने से जहां भाजपा प्रत्याशी अजय शंकर दुबे अज्जू का पलड़ा भारी होना तय माना जा रहा है वहीं बसपा को करारा झटका लगा है । भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष आनन्द जी उर्फ लवकुश मोदनवाल, राजेश श्रीवास्तव , भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केशरी , देवी प्रसाद गुप्त गुड्डू , सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुभाष पाण्डेय के भाजपा में शामिल होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है ।
Check Also
पूर्वोत्तर राज्यों में दाल और बागवानी फसल उत्पादन बढ़ाने की तैयारी
गुवाहाटी में आयोजित एक दिवसीय राउंड टेबल कांफ्रेंस में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग …