tag manger - दूसरे चरण में सबसे धनी उम्मीदवार के पास 296 करोड़ की संपत्ति | – KhalihanNews
Breaking News

दूसरे चरण में सबसे धनी उम्मीदवार के पास 296 करोड़ की संपत्ति |

लखनऊ | उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव चुनाव में दूसरे चरण के लिए आगामी 14 फरवरी को मतदान होगा| इस चरण में उम्मीदवारों की हैसियत की जानकारी के अनुसार नवाब रामपुर खानदान के कांग्रेसी उम्मीदवार नवाब काजिम अली खां सबसे धनवान उम्मीदवार है| रामपुर रियासत भारतीय गणतंत्र में शामिल होने वाली देश की पहली रियासत थी| श्री खान के पास करीब 296 करोड़ रुपये की संपत्ति है| वहीं एक निर्दलीय उम्मीदवार के पास 6,700 रुपये की संपत्ति है. एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी|
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के नौ जिलों अमरोहा, बरेली,बिजनौर, बदायूं,मुरादाबाद, रामपुर,सहारनपुर,संभल और शाहजहांपुर में 55 विधानसभा सीटों पर 14 फरवरी को मतदान होना है|

‘द उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एडं असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स’ (एडीआर) की एक रिपोर्ट में कहा गया कि उन्होंने दूसरे चरण के 586 में से 584 उम्मीदवारों के हलफनामो का आकलन किया है|
रिपोर्ट के अनुसार रामपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार नवाब काजिम अली खान ने अपनी कुल संपत्ति 296 करोड़ रुपये बताई है और इस हिसाब से वह सबसे अमीर उम्मीदवार हैं| कांग्रेसी उम्मीदवार काजिम अली खां के पिता स्वर्गीय जुल्फिकार अली खान तथा मां बेगम नूर बानो भी रामपुर से कांग्रेस के सांसद रहे है|
बरेली कैंट सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार सुप्रिया एरन के पास 157 करोड़ रुपये, नौगवां सादात सीट से बीजेपी के देवेंद्र नागपाल के पास 140 करोड़ रुपये की संपत्ति है| वहीं शाहजहांपुर सीट से निर्दलीय उम्मीदवार संजय कुमार ने केवल 6,700 रुपये की संपत्ति घोषित की है|

रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी के विशाल कुमार के पास 13,500 रुपये और उस्मान मलिक (सहारनपुर नगर) के पास 15,000 रूपए की संपत्ति है| प्रमुख दलों में, बीजेपी के 53 उम्मीदवारों में से 52, समाजवादी पार्टी के 52 उम्मीदवारों में से 48 , बसपा के 55 उम्मीदवारों में से 46 , रालोद के तीन उम्मीदवारों में से दो, कांग्रेस के 54 उम्मीदवारों में से 31 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 16 उम्मीदवारों ने एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है|

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *