tag manger - उत्तराखंड : किसानों के नाम पर 36 करोड़ की धोखाधड़ी, चीनी मिल के दो अफसर गिरफ्तार – KhalihanNews
Breaking News
उत्तराखंड : किसानों के नाम पर 36 करोड़ की धोखाधड़ी, चीनी मिल के दो अफसर गिरफ्तार

उत्तराखंड : किसानों के नाम पर 36 करोड़ की धोखाधड़ी, चीनी मिल के दो अफसर गिरफ्तार

हरिद्वार जिले के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में किसानों के नाम पर हुए करोड़ों के फर्जीवाड़े का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। झबरेड़ा पुलिस ने किसानों के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36 करोड़ रुपए से अधिक का क्रॉप लोन लेने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। किसानों के नाम पर धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब किसानों के घर लोन अदायगी के नोटिस पहुंचे। इसके बाद पीड़ित किसानों ने डीजीपी के जनता दरबार में इस मुद्दे को उठाया था।

डीजीपी को जनता दरबार में शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की गई। जांच में पीएनबी इकबालपुर शाखा और शुगर मिल प्रबंधन की मिलीभगत सामने आई। इसके बाद इकबालपुर के तत्कालीन चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने साल 2021 में शुगर मिल प्रबंधन और बैंक के तत्कालीन मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया।

इसके बाद इस गंभीर मामले की जांच सीबीसीआईडी और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को सौंपी गई। जांच में सामने आया कि इस धोखाधड़ी का जाल 2008 से लेकर साल 2020 तक बुना गया। जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) इकबालपुर शाखा और शुगर मिल प्रबंधन की मिलीभगत से किसानों और मजदूरों के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर 36 करोड़ 50 लाख रुपए का क्रॉप लोन लिया गया था। जांचकर्ता निरीक्षक वेद प्रकाश थपलियाल ने मामले में पांच आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस जारी किए गए थे।

पुलिस के अनुसार, इकबालपुर शुगर मिल के तत्कालीन केन मैनेजर पवन ढींगरा की वर्तमान में लक्सर शुगर मिल में केन मैनेजर के पद पर तैनाती है। जबकि तत्कालीन एकाउंट मैनेजर उमेश शर्मा की वर्तमान में शाकुंभरी शुगर मिल बेहट में एकाउंट मैनेजर के पद पर तैनाती है।

 

About khalihan news

Check Also

मुफ्ती शमून कासमी का कहना है कि आज के समय में बहुभाषी और बहुसांस्कृतिक शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है। संस्कृत को पढ़ने से बच्चों को भारतीय संस्कृति के अन्य पहलुओं को समझने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, भाषा विज्ञान के दृष्टिकोण से भी संस्कृत का अध्ययन करने से बच्चों के मानसिक और बौद्धिक विकास में मदद मिलेगी।

उत्तराखंड के राज्य के मदरसों में पढ़ाई जाएगी संस्कृत, तैयारी जारी

उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए, अब मदरसों में भी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *