मध्य प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री मोहन यादव होंगे. इसका फैसला सोमवार को हुआ। प्रदेश में दो उप-मुख्यमंत्री होंगे। जगदीश देवड़ा और राजेश शुक्ला उपमुख्यमंत्री बनेंगे और नरेंद्र तोमर को स्पीकर बनाया गया है। अभी हाल में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत मिला। हालिया चुनाव की मतगणना के बाद बीजेपी को 163, कांग्रेस को 66 और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट मिली।
मोहन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत माधव साइंस कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी. वे माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र अध्यक्ष रहे. उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया। श्री यादव को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के करीब माना जाता है।
मोहन यादव ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत माधव साइंस कॉलेज से छात्र नेता के रूप में की थी। वे माधव विज्ञान महाविद्यालय में छात्र अध्यक्ष रहे। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के मोहन यादव ने कांग्रेस पार्टी के चेतन प्रेमनारायण यादव को 12941 वोटों से हराया।
तमाम राजनीतिक पंडितों को चौंकाते हुए मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने वाले उज्जैन के विधायक डॉ मोहन यादव ने प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया।
इसके पहले शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।
नेता चुने जाने के बाद मोहन यादव ने कहा, “मेरे जैसे छोटे नेता को इस तरह की ज़िम्मेदारी देने के लिए केंद्र और राज्य नेतृत्व का शुक्रिया। ये होती है भारतीय जनता पार्टी। यद्यपि मैं इस लायक नहीं हूं लेकिन आप सबका प्रेम और आपका आशीर्वाद और आपका सहयोग मिलेगा तो निश्चित रूप से मैं कोशिश करूंगा। एक बार फिर आप सबका आभार और धन्यवाद।”