tag manger - क्रिया योग का हुआ ऐसा असर कि अमेरिका की फूड सेक्रेटरी क्रिस्टीना‌ बन गईं अमृता माता – KhalihanNews
Breaking News
क्रिया योग का हुआ ऐसा असर कि अमेरिका की फूड सेक्रेटरी क्रिस्टीना‌ बन गईं अमृता माता
क्रिया योग का हुआ ऐसा असर कि अमेरिका की फूड सेक्रेटरी क्रिस्टीना‌ बन गईं अमृता माता

क्रिया योग का हुआ ऐसा असर कि अमेरिका की फूड सेक्रेटरी क्रिस्टीना‌ बन गईं अमृता माता

सात समंदर पार अमेरिका की रहने वाली क्रिस्टीना ने महाकुंभ में संगम की रेती पर सनातन धर्म में आस्था जताई है। गेरुआ वस्त्र धारण करके वह अब अमृता माता बन गई हैं। अमृता माता अब प्रयागराज कुंभ में करीब एक महीने तक सत्संग करते हुए साधना करने आयीं हैं।

अमेरिका के न्यूयार्क स्थित बफैलो शहर की एक नामी कंपनी में फूड सेक्रेटरी के पद पर तैनात रहीं क्रिस्टीना गेरुआ वस्त्र पहनकर अमृता माता बन गई हैं। न्यूयार्क के बफैलो शहर में स्थित कैनिसियम यूनिवर्सिटी से विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाली क्रिस्टीना के अमृता माता बनने की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है। अमृता अमेरिकी दंपती की इकलौती संतान हैं। मां ज्वाइनया और पिता सेल्वटॉरी ने किस्टीना को बड़े दुलार से पाला पोसा।

माता और पिता ने बेटी के महंगे शौक और शाही जीवन शैली पर कभी रोक टोक नहीं लगाई। बिंदास जिंदगी जीने वाली क्रिस्टीना क्रियायोग से प्रभावित होकर भारत चली आईं। क्रिस्टीना बताती हैं कि वह महंगे क्लब भी ज्वाइन करती थीं और लजीज व्यंजनों का स्वाद उन्हें बेहद पसंद था। लेकिन, एक बार कनाडा में क्रियायोग गुरु स्वामी योगी सत्यम की क्रिया योग कक्षा में शामिल होने का अवसर मिलने के बाद उनकी पूरी जीवन शैली ही बदल गई।

उनके आहार-व्यवहार में तो बदलाव आया ही, देखते-देखते ही पूरा जीवन क्रियायोग साधना की भक्ति में रंग गया। बेटी में आए इस बदलाव को देखकर क्रिस्टीना के माता-पिता भी अचंभित हुए। अंतत: बेटी की खुशी के लिए उसे लेकर क्रियायोग आश्रम आ गए। क्रिस्टीना क्रियायोग अभ्यास की साधना में रमने के साथ ही योग गुरु योगी सत्यम से दीक्षा लेकर अब अमृता माता बन गई हैं।

अमृता माता महाकुंभ में महीने भर संगम के तट पर साधना करेंगी। उन्होंने क्रियायोग के रूप में सनातन धर्म को स्वीकार कर लिया है। वह बताती हैं कि सनातन संस्कृति से श्रेष्ठ उनकी नजर में विश्व में कोई संस्कृति नहीं है। उनका कहना है कि क्रियायोग के निरंतर अभ्यास के जरिए मन और शरीर के विकार से मिटते ही हैं, किसी भी तरह की बीमारी भी दूर हो सकती है।

 

About khalihan news

Check Also

सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर पंजाब में टमाटर उद्योग को नया आकार देंगे

सरकार और निजी क्षेत्र मिलकर पंजाब में टमाटर उद्योग को नया आकार देंगे

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री स. रवनीत सिंह बिट्टू ने पंजाब में टमाटर उत्पादन और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *