बालिकाओं के कोचिंग सेंटर देर रात तक नहीं खुलेंगे। शासन ने बालिकाओं के कोचिंग सेंटरों के संचालन की समय सीमा तय कर दी है। उल्लंघन पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार कोचिंग सेंटरों को निर्देश भेज दिए हैं।
डीआईओएस रामाज्ञा कुमार के अनुसार शासन ने उच्च शिक्षा के लिए संचालित होने वाले कोचिंग संस्थानों के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। डीआईओएस कार्यालय के अनुसार जिले में करीब 350 कोचिंग सेंटर पंजीकृत हैं। सबसे अधिक बिजनौर मुख्यालय पर चल रहे हैं। इसके बाद धामपुर का नंबर है।
शासन ने कहा है कि जिन कोचिंग संस्थानों में छात्राएं अध्ययनरत हैं वह कोचिंग सेंटर रात्रि आठ बजे तक ही संचालित किए जाएं। कोचिंग सेंटरों के रात्रि 08 बजे के बाद चलता मिलने पर दंडात्मक कार्रवाई होगी। कोचिंग सेंटरों से निर्देश का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।