पंजाब की नदियों के पानी को बाहरी राज्यों से बचाने के लिए विभिन्न किसान संगठनों द्वारा पांच अगस्त को मोहाली में पंचायत की जायेगी। इस बड़ी पंचायत में सूबे के सभी किसान संगठनों को आमंत्रित किया गया है| यह फैसला आज की बैठक में किया गया।
बैठक मौके भारतीय किसान यूनियन, आल इंडिया किसान फेडरेशन, बीकेयू मानसा, आजाद किसान संघर्ष कमेटी पंजाब व किसान संघर्ष कमेटी के नेताओं ने शिरकत की। कंवलजीत सिंह पन्नु, हरजिदर सिंह टांडा ने संबोधित करते कहा कि सतलुज और ब्यास दरिया का पानी हरिके पत्तन से लीक होकर पाकिस्तान जा रहा है। केंद्र सरकार को चाहिए कि डेम सेफ्टी एक्ट बनाकर पानी को पाकिस्तान जाने से रोका जाए।
एकजुट किसान नेताओं ने कहा – पंजाब के पानी पर बाहरी राज्यों का कोई अधिकार नहीं है। पर इसके बावजूद कई राज्यों को पंजाब का पानी मुफ्त में मिल रहा है।
बैठक में कंवलप्रीत सिंह पन्नू ने कहा कि पांच अगस्त को गुरुद्वारा श्री अंब साहिब, मोहाली में किसान संगठन एकत्र होंगे। पंजाब के पानी को बचाने के लिए संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जाएगी।