tag manger - पंजाब : कृषि विभाग के 1178करोड़ के घोटाला की जांच तेज – KhalihanNews
Breaking News

पंजाब : कृषि विभाग के 1178करोड़ के घोटाला की जांच तेज

पंजाब के पूर्व खेतीबाड़ी मंत्री रणदीप सिंह नाभा द्वारा पंजाब में खेतीबाड़ी औजारों की सब्सिडी में कथित तौर पर हुए घोटाले संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखे पत्र के बाद अब ई.डी. ने जहां इस मामले की जांच आरम्भ की है| इसी मामले में खेतीबाड़ी विभाग भी सरकारी सख्ती के बाद हरकत में आ गया है।

गौरतलब है कि 2018-19, 2019-20, 2020-21, 2021-22 के 4 वर्षों के समय दौरान वातावरण की शुद्धता के लिए फसलों की बचत को मशीनों द्वारा आग लगाए बिना जमीनों में ही नष्ट करने के लिए केन्द्र ने 1178 करोड़ रुपए की सब्सिडी मुहैया करवाई थी|

सूत्रों के अनुसार ई.डी. द्वारा जांच जारी है| कृषि विभाग ने भी इस मामले में ब्लाक स्तरीय जांच टीमें बनाकर जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार किसानों द्वारा खरीद किए गए सब्सिडी वाले औजारों को कम से कम 5 साल तक नहीं बेच सकते हैं। खेतीबाड़ी विभाग द्वारा अन्य पहलुओं के अलावा इस संबंधी भी जांच की जा रही है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक बठिंडा में 34 कृषि मशीनरी बैंक 80 प्रतिशत केंद्रीय सब्सिडी की मदद से स्थापित किए जाने थे, लेकिन कृषि मशीनरी बैंक केवल कागजों पर ही रह गए| पिछली कांग्रेस सरकार समय पर कार्रवाई करने में विफल रही थी और यह घोटाला अगले तीन वर्षों तक जारी रहा|

About admin

Check Also

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

केंद्र ने पंजाब को विशेष पूंजी सहायता के तहत 1250 करोड़ रुपये जारी किए हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *