tag manger - उत्तर प्रदेश : 33 हजार किसानों का कर्ज होगा माफ – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : 33 हजार किसानों का कर्ज होगा माफ

राज्य की योगी सरकार की ओर से किसानों का कर्ज माफ करने के लिए किसान ऋण मोचन योजना चलाई हुई है। इसके तहत छोटे व सीमांत किसान का एक लाख रुपए तक का कर्ज माफ किया जाता है। इसके लिए किसानों से वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन लिए गए थे। मिली जानकारी के अनुसार किसान ऋण मोचन योजना के तहत अब तक करीब 86 लाख किसानों का ऋण माफ किया जा चुका है लेकिन अभी भी 33,408 किसान ऐसे हैं जिन्हें कर्ज माफ होने का इंतजार है। अब यूपी सरकार इन शेष रहे किसानों को भी कर्ज माफी का लाभ दे रही है।

यूपी सरकार ने किसानों को बहुत बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार ने 19 जिलों के 33 हजार से अधिक किसानों का 200 करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया है। इसे लेकर कृषि विभाग ने प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री को भेज रहा है। प्रस्ताव पर मुहर लगने के बाद इन किसानों के पुराने कर्ज माफ किए जाएंगे। बता दें कि ये वे किसान हैं जो 5 साल से कर्जमाफी की राह देख रहे हैं। राज्य में छोटे और सीमांत किसानों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में छोटे और सीमांत किसानों को कर्ज माफी होने पर उन्हें बहुत बड़ी राहत मिलेगी और वे आगे खेती के लिए नया ऋण ले सकेंगे।

यहां बता दें कि डिफाल्टर किसानों को बैंक दुबारा ऋण नहीं देता है। यदि इसके कर्ज माफ हो जाएंगे तो इन किसानों को बैंक से नया ऋण मिलना आसान हो जाएगा। इन सब बातों को देखते हुए उत्तरप्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों को कर्ज-माफी दिए जाने का फैसला बहुत राहत पहुंचाने वाला है|

बाकी किसानों की कर्ज माफी के लिए करीब 200 करोड़ की आवश्यकता होगी। इसके लिए कृषि विभाग की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जा रहा है ताकि ये किसान भी कर्ज मुक्त हो सकें। बता दें कि 19 जिलों के इन किसानों में अधिकांश किसान सामान्य वर्ग के हैं। केवल अयोध्या जिले में ही 3934 ऐसे किसान है जिन्हें ऋण माफी का लाभ अब तक नहीं मिल पाया है जबकि उनकी आवेदन व अन्य प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ये किसान सरकार से ऋण माफी की राह देख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले में हाईकोर्ट ने भी सरकार से जवाब-तलब किया है।

जानकारी के अनुसार ऋण माफी योजना से वंचित रहे किसानों को लेकर कृषि विभाग का कहना है कि किसान ऋण मोचन योजना के तहत अधिकांश किसानों के कर्ज माफ किए जा चुके हैं। इनमें आरक्षित वर्ग के किसानों की ऋणमाफी हो चुकी है। इन जिलों में अधिकांश सामान्य वर्ग के किसान है जिनकी अभी तक ऋण माफी नहीं हुई लेकिन बजट मिलते ही इन किसानों को भी कर्ज-माफी का लाभ दिया जाएगा। विभाग के अनुसार किसान ऋण मोचन योजना के तहत किसानों के आवेदनों पर शिकायतें मिलीं थीं उनकी जांच हो चुकी है। इनमें से 33,408 किसान कर्ज माफी के पात्र माने गए हैं और इन्हें शीघ्र ही कर्ज माफी का लाभ दिया जाएगा।

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के सभी जिलों में विकसित होंगे गंगा वन

भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने वाली गंगा को अविरल, निर्मल और प्रदूषणमुक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *