tag manger - दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषित किए 21 उम्मीदवार – KhalihanNews
Breaking News
गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। दरअसल, वर्तमान में अब्दुल रहमान सीलमपुर से विधायक है, लेकिन आप से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के समय से ही संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दे सकती है।

दिल्ली : विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने घोषित किए 21 उम्मीदवार

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बादली से दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेंद्र यादव , वजीरपुर से रागिनी नायक, नई दिल्ली से संदीप दीक्षित और कस्तूरबा नगर से अभिषेक दत्त को टिकट दिया है। सदर बाजार से अनिल भारद्वाज, चांदनी चौक से मुदीत अग्रवाल और सीलमपुर से अब्दुल रहमान को टिकट दिया है।

दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा हमारी लिस्ट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। इस लिस्ट में आपको नए और युवा चेहरे भी देखने को मिलेंगे। मुझे खुशी है कि हमारी लीडरशिप ने सभी से बातचीत की और विचार-विमर्श किया है। हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि आज हमारी CEC की बैठक हुई, जहां दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। हम आपके सामने दिल्ली चुनाव से जुड़ी लिस्ट रखने जा रहे हैं। पिछले एक दशक में दिल्ली ने बहुत कुछ झेला है। केंद्र और दिल्ली सरकार एक दूसरे को यहां के बुरे हालातों का दोषी बताती रही हैं। जिसका खामियाजा यहां की जनता भुगत रही है। दिल्ली की जनता इन सरकारों को सबक सिखाने के लिए उतारू है।

दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। ख़बरों के मुताबिक चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर को लेकर आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी व जिला पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में मतदाता सूची में संशोधन अभियान और चुनाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा भी की गई।

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए अब्दुल रहमान को सीलमपुर से प्रत्याशी बनाया गया है। दरअसल, वर्तमान में अब्दुल रहमान सीलमपुर से विधायक है, लेकिन आप से टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कांग्रेस में शामिल होने के समय से ही संभावना जताई जा रही थी कि पार्टी अब्दुल रहमान को सीलमपुर से टिकट दे सकती है।

 

About khalihan news

Check Also

दिल्ली कूच करने वाले किसानों के समर्थन में आगे आयीं हरियाणा में खाप पंचायतें

दिल्ली कूच करने वाले किसानों के समर्थन में आगे आयीं हरियाणा में खाप पंचायतें

खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई में चलने वाले किसान आंदोलन को हरियाणा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *