समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से सुभावती शुक्ला को योगी आदित्यनाथ के सामने उम्मीदवार बनाया है. पिछले दिनों गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर शहर से नामांकन दाख़िल किया था और बीजेपी की सरकार फिर से बनाने का दावा किया था.
इस सीट से भीम आर्मी के चंद्रशेखर आज़ाद भी योगी आदित्यनाथ को चुनौती दे रहे हैं. सभावती शुक्ला बीजेपी के पूर्व नेता उपेंद्र शुक्ला की पत्नी हैं. सभावती शुक्ला बाद में सपा में शामिल हुई थी.