tag manger - बृजेश पाठक ने किया कैंट क्षेत्र में सघन जनसंपर्क । – KhalihanNews
Breaking News

बृजेश पाठक ने किया कैंट क्षेत्र में सघन जनसंपर्क ।

उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा के प्रत्याशी ब्रजेश पाठक जी ने लोगों से मुलाक़ात कर कुशलक्षेम जाना,यह जानकारी कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू ने दी।इस बैठक का आयोजन अलंबाग़ बस स्टैंड के सामने होटेल होम इन में हुआ।इस बैठक का आयोजन रजिंदर सिंह बग्गा ने किया।आज ही होटेल होम इन का उद्घाटन मा. ब्रजेश पाठक व विधायक श्री सुरेश तिवारी ने किया।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आम नागरिकों के पास सबसे बड़ा अधिकार मतदान का है। भारत के हर नागरिक जिसकी उम्र 18 साल या इससे अधिक है उसको मतदान ज़रूर करना चाहिए।श्री पाठक ने सबसे यह भी बताया की यह चुनाव मैं(ब्रजेश पाठक) नहीं लड़ रहा हूँ,यह चुनाव आप(जनता/कार्यकर्ता) लड़ रहे हैं और आपको यह चुनाव जीतना है ।

श्री राजू ने बताया की मा. ब्रजेश पाठक कैंट विधानसभा के अंतर्गत सिंगार नगर लखनऊ में उत्तर प्रदेश पुस्तक व्यापार मंडल द्वारा आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए एवं बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी को समर्थन करने हेतु आग्रह किया।उसके बाद ईको गार्डन चौराहा, गीतापल्ली मेन मार्केट में जनसंपर्क कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किया।उसके बाद खालसा इंटर कॉलेज में सिख समाज के साथ बैठक कर राष्ट्र की सेवा में समर्पित भारतीय जनता पार्टी को अपना बहुमूल्य समर्थन व सहयोग करने हेतु अपील भी की गयी।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुडडू त्रिपाठी,राजिंदर सिंह बग्गा, मनोज अरोरा,राकेश अरोरा,परविंदर सिंह,लखविनदर पाल सिंह,मनमोहन सिंह मोनी,निर्मल सिंह,पप्पू शर्मा,सरबजीत सिंह, मनमोहन सिंह मोनी,रणबीर सिंह भासीन,रधे श्याम त्रिपाठी,रणजीत गौड़,चरनजीत सिंह बग्गा,सतपाल सिंह मीत,सोनू दुआ आदि उपस्थित थे।

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *