केंद्र सरकार की “एक जिला एक उत्पाद” योजना में सिवनी जिले को सीताफल उत्पाद के लिए चुना गया है। इसके तहत किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) का गठन करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। योजना के तहत किसानों को लोन देकर आधुनिक मशीनें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे सीताफल का छिलका, गूदा व बीज अलग हो जाएंगे। किसान गूदे के साथ- साथ छिलके व इसके बीजों से भी अच्छी खासी आय कमाई कर सकेंगे।
सिवनी जिले में बहुत अधिक मात्रा में सीताफल की पैदावार होती है। वहीं प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (पीएमएफएमई स्कीम) अंतर्गत जिला स्तरीय योजना क्रियान्वयन समिति ने निर्णय लिया कि एक जिला एक उत्पाद के तहत सिवनी जिले के सीताफल को एक विशिष्ट पहचान दिलाई जाए। अब जिले के सीताफल को “सिवनी जम्बो सीताफल” के ब्रांड नाम से जाना जाएगा।
उद्यान की विभाग ने लोगों से कहा है कि सभी सीताफल उत्पादक, विक्रेता, उद्यमी एवं अन्य समस्त संस्थाओं को इसकी जानकारी दी गई। जिले में उत्पादित सीताफल का खरीदी “सिवनी जम्बो सीताफल” के ब्रांड नाम से किया जाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सीताफल से कच्चे माल की जानकारी में भी सिवनी जम्बो सीताफल के ब्रांड नाम का ही उपयोग किया जाएगा।
एक जानकारी अनुसार सिवनी जिले में 656 हेक्टेयर क्षेत्र में 6500 मीट्रिक टन से अधिक सीताफल का उत्पादन होता है। सीताफल का वजन 600 से 700 ग्राम होने से इसका नाम ”सिवनी जम्बो सीताफल” रखा गया है। अपने विशिष्ट आकार तथा स्वाद से इसकी देश-प्रदेश में अच्छी माँग है। इसे विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए आजीविका मिशन के महिला स्व-सहायता समूह की सहभागिता से सीताफल की पल्प यूनिट प्रारंभ की गई है और एफपीओ का गठन किया गया है।
जीआई टैग मिलने से सिवनी जिले के सीताफल के उत्पादन और विपणन में नई दिशा मिलेगी, जिससे स्थानीय सीताफल उत्पादक किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है, साथ ही यह #सीताफल देशभर और विदेशों में अपनी विशेष पहचान बनाने में भी सक्षम होगा।
सिवनी जिले के सीताफल का आकार अन्य स्थानों के सीताफल की तुलना में बहुत बडा होता है, जिले का सीताफल 400 ग्राम से कोई-कोई सीताफल एक कि.ग्रा. तक भी होता है। दूसरे जिले का सीताफल जहां 100 से 150 ग्राम का होता है सिवनी जिले का सबसे छोटा सीताफल भी 200 ग्राम से ज्यादा वजन का ही होता है। विशिष्ट स्वाद-सिवनी जिले के सीताफल का स्वाद सबसे हटके है। सिवनी जिले का सीताफल बहुत मीठा होता है अन्य स्थानों के सीताफल पनीले पानी के स्वाद का होता है।