वाशिंगटन। दुनियाभर में कोरोना का प्रकोप जारी है तथा इस महामारी से अब तक 39.32 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि संक्रमण के कारण 57.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। इस बीच महामारी से बचाव के लिए दुनियाभर में अब तक 18 करोड़ से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक अब तक विश्वभर में कुल 18,23,96,048 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
वहीं, इस महामारी से 39.32 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। संक्रमण के कारण 57.73 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस रिसोर्स सेंटर के मुताबिक पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के 10,044,715,906 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में इस महामारी से संक्रमित 2,44,708 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
दुनियाभर में अब तक करीब 10.4 अरब कोरोना की डोज लग चुकी है। वहीं पिछले 28 दिनों में 763,762,225 टीके लगाए गए हैं। दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के की शीर्ष दस देशों में अमेरिका पहले स्थान के साथ शीर्ष में है। जहां इस महामारी से अभी तक 7.64 करोड़ से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 9,02,266 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद दूसरे स्थान पर फ्रांस है। यहां अब तक 8,809,688 लोग इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 133,372 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 4,21,88,138 हो गई है। कोरोना से निजात पाने वालों की संख्या 4,04,61,148 हो गई है. फिलहाल यहां 12,25,011 एक्टिव केस मौजूद हैं। भारत में अब तक 1,69,46,26,697 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। इटली में संक्रमितों की कुल संख्या 11,542,793 तक पहुंच गयी है, जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 1,48,542 हो गया है। यहां पिछले 28 दिनों में इस महामारी से 9,661 जान गंवा चुके हैं।
वहीं, ब्रिटेन में अभी तक 17,870,379 लोग इस महामारी से प्रभावित हो चुके हैं, जबकि 158,781 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 12,150,567 तक पहुंच गई है। पिछले 28 दिनों में यहां 2,233,842 मामले दर्ज किए गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 88,533 लोग जान गंवा चुके हैं।
रूस में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 12,433,643 हो गई है और इस महामारी अब तक 328,014 लोगों की मौत हो गयी है। स्पेन में महामारी से अभी तक 10,199,716 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और इस महामारी से अब तक 94,040 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा हैं।
जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 11,065,146 लोगों के प्रभावित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 1,18,722 तक पहुंच गया है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में 14.59 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमण की जद में आ चुके हैं और इस महामारी से वहां 29,478 लोगों की मौत हो गई है।