tag manger - आज तक अंधेरे में रहे 80 लोगों की आबादी वाले वनवासी गांव में पहुंची रोशनी की नई किरण – KhalihanNews
Breaking News

आज तक अंधेरे में रहे 80 लोगों की आबादी वाले वनवासी गांव में पहुंची रोशनी की नई किरण

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले के छपिया ब्लॉक है । इस ब्लाक में मनीपुर ग्रांट वनटांगिया गांव में पहली बार बिजली पहुंचने का सपना अब साकार हुआ है। योगी आदित्यनाथ – सरकार की नीतियों और निर्णयों के चलते इस सुदूर वनवासी गांव में भी अब विकास की रोशनी पहुंच चुकी है। वर्षों तक अंधेरे में रहने वाले करीब 80 लोगों की आबादी वाले इस गांव में अब रोशनी की नई किरण दिखाई देने लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की योजनाओं ने इस बदलाव को संभव बनाया है।

आजादी के बाद से अंधेरे में डूबे इस गांव में बदलाव की शुरुआत 2018 में हुई, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वनटांगिया गांवों के विकास के लिए विशेष पहल की। पहले चरण में सोलर लाइट्स लगाई गईं, जिससे ग्रामीणों को रात के अंधेरे से कुछ राहत मिली। अब विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

आगामी 5 मार्च को गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में औपचारिक रूप से ग्रामीणों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इससे न केवल घरों में रोशनी आएगी, बल्कि गांव विकास की मुख्यधारा से भी जुड़ सकेगा।

आबादी में छोटे लेकिन बड़े सपनों वाले इस गांव के बुजुर्ग संतराम कहते हैं, “हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव तक बिजली पहुंचेगी। अब जिंदगी में रोशनी आई है।” संजय, जिन्हें मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत पक्का घर मिला है, ने कहा, “अब बच्चों की पढ़ाई भी ठीक से हो पाएगी, और हमें छत टपकने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।” राम कृपाल ने इसे एक ऐतिहासिक बदलाव बताया।

गांव में पहली बार बिजली आने से ग्रामीणों को न सिर्फ रोजमर्रा की सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नए रास्ते भी खुलेंगे। मोबाइल चार्जिंग, बच्चों की पढ़ाई, और घरेलू काम अब आसानी से हो सकेंगे। वनटांगिया गांवों के विकास को लेकर योगी सरकार का यह प्रयास एक मॉडल बनता जा रहा है

About khalihan news

Check Also

उत्तर प्रदेश में 669 लाख मीट्रिक टन पहुंचा अन्न उत्पादन, 85,710 हेक्टेयर भूमि पर प्राकृतिक खेती को बढ़ावा

वर्ष 2017 में सत्ता संभालने के बाद से योगी – सरकार ने खेती-किसानी को नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *