tag manger - महाकुंभ में साधु-संतों को पीने के लिए टेराकोटा की बोतलों में मिलेगा गंगा जल – KhalihanNews
Breaking News
महाकुंभ में साधु-संतों को पीने के लिए टेराकोटा की बोतलों में मिलेगा गंगा जल

महाकुंभ में साधु-संतों को पीने के लिए टेराकोटा की बोतलों में मिलेगा गंगा जल

उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले का निज़ामाबाद कस्बा अपनी ब्लैक पाटरी और टेराकोटा बर्तनों के लिए प्रसिद्ध है। इस बार प्रयागराज महाकुंभ में निज़ामाबाद कस्बा के कारीगरों के बनाए टेराकोटा के बर्तन साधु संतों को भा रहे हैं। एक जिला ,एक उत्पाद के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी निज़ामाबाद के टेराकोटा शिल्पियों की‌ सराहना कर चुके हैं।

महाकुंभ में साधु-संतों को टेराकोटा की बोतलों में पीने को गंगा जल उपलब्ध कराया जाएगा। बड़े पैमाने पर टेराकोटा की बोतलों का आर्डर मिलने से कारीगर दिन रात बोतलें बनाने में जुटे हैं, और खुश भी हैं।

मिली जानकारी अनुसार निज़ामाबाद के टेराकोटा शिल्पियों को 1000 बोतलों का ऑर्डर मिला है।

कुंभ में तत्काल ऑर्डर मिलने से निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकारों के चेहरे पर खुशी आ गई है। साधु-संतों के चरणों तक निजामाबाद की मिट्टी की तैयार की गई पानी की बोतल पहुंचेगी। उस पानी की बोतल में गंगाजल भरकर जूट के बैग में रखकर हर कैंप तक उसे पहुंचाया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सोहित कुमार प्रजापति ने इसका ऑर्डर लिया और उसे निजामाबाद के कॉमन फैसिलिटी सेंटर के डायरेक्टर संजय यादव से बातचीत कर तत्काल तैयार करने के लिए भट्टी लगाई। उसे कॉमन फैसिलिटी सेंटर में तैयार कर स्टील का ढक्कन लगाकर उसे तैयार कर कुंभ में भेजने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसको लेकर निजामाबाद के हस्तशिल्प कलाकारों में काफी खुशी व्याप्त है।

डायरेक्टर संजय यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री की ओडीआओपी योजना के तहत कॉमन फैसिलिटी सेंटर बनने से इस तरह के आर्डर को पूरा करने में हस्तशिल्प कलाकारों को काफी सुविधा मिल रही है। आगे जो भी ऑर्डर मिलेगा उसे तत्काल पूरा कर कुंभ तक पहुंचाया जाएगा।इस आर्डर को हस्तशिल्प कलाकार रामनवमी प्रजापति, सुरेंद्र प्रजापति, बलिराम प्रजापति, सरिता प्रजापति, रामजतन प्रजापति, आराधना प्रजापति, विमल प्रजापति, उर्मिला प्रजापति ने तैयार किया है।

About khalihan news

Check Also

दुनिया : दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषण वाले 20 शहरों में 13 भारत के !

दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 13 भारत के हैं। इस सूची में असम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *