tag manger - सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार-” डल्ले वाले को 31 दिसंबर तक अस्पताल में भर्ती करायें – KhalihanNews
Breaking News

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार-” डल्ले वाले को 31 दिसंबर तक अस्पताल में भर्ती करायें

किसान नेता जगजीत सिंह डल्‍लेवाल की सेहत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को दल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए 31 दिसंबर तक का समय दिया है. डल्‍लेवाल 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जस्टिस सूर्यकांत और सुधांशु धूलिया की बेंच ने मामले की सुनवाई की और पंजाब सरकार को फटकार लगायी।

कोर्ट ने पंजाब सरकार से पूछा कि किसान नेता डल्‍लेवाल को अस्‍पताल में भर्ती क्‍यों नहीं कराया जा रहा है, इस पर सरकार की ओर से महाधिवक्ता (एजी) गुरमिंदर सिंह ने जवाब दिया कि खनौरी मोर्च पर डटे हुए किसानों ने डल्‍लेवाल को चारों तरफ से घेर रखा है। उन्‍हें प्रदर्शनकारी किसानों से भारी प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है।

पंजाब के महाधिवक्ता गुरमिंदर सिंह ने बेंच को बताया कि विशेषज्ञों की एक टीम ने विरोधस्थल का दौरा किया और डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने और चिकित्सा सहायता लेने के लिए मनाने की कोशिश की। डल्लेवाल ने आंदोलन का उद्देश्य कमजोर होने की बात कहते हुए (आईवी) ड्रिप सहित किसी भी तरह का इलाज लेने से इनकार कर दिया है।

इस पर बेंच ने पंजाब सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आप ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं। बेंच ने कहा कि जो किसान नेता डल्लेवाल को अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं, वे आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध में शामिल हैं।

मिली जानकारी अनुसार सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को स्थिति के अनुसार केंद्र से किसी भी तरह की रसद सहायता मांगने की अनुमति दी और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार डल्लेवाल को अस्पताल ले जाने के कोर्ट के निर्देश का पालन करेगी।

पीठ ने कहा कि डल्लेवाल कुछ साथियों के दबाव में हैं और जो किसान नेता उन्हें अस्पताल नहीं ले जाने दे रहे हैं, वे उनके शुभचिंतक नहीं लगते। पीठ ने कहा, ‘क्या उन्हें उनकी जिंदगी में दिलचस्पी है या कुछ और? हम ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते और सिर्फ यही उम्मीद करते हैं कि पंजाब सरकार हमारे निर्देशों का पालन करेगी।

किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान दोनों किसान मोर्चों की ओर से किया गया है। उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है और कई सारे संगठन जुटे हैं। बंद को लेकर सब तबकों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने देशभर के किसानों और सामाजिक संगठनों, मजदूरों से भारी संख्या में किसान आंदोलन को सपोर्ट करने की अपील की है।

About khalihan news

Check Also

किसान आंदोलन : किसानों के पंजाब बंद में बाजार बंद,221 ट्रेनें प्रभावित, 200 जगह सड़कें जा

संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा की अगुवाई में पंजाब बंद बुलाया गया बंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *