प्रयागराज में हर 12 साल के अंतराल के बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ मेला इस बार 13 जनवरी से 26 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं। सरकार की ओर से कई खास सुविधाएं दी जा रही हैं।
प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखकर मेला क्षेत्र के सेक्टर-20 (अरैल) में दो हजार से ज्यादा स्विस कॉटेज (तंबू) स्थापित किए जा रहे हैं। तंबुओं में सुपर डीलक्स सरीखी सुविधाएं उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (यूपीएसटीडीसी) द्वारा स्थापित की जा रही हैं।
राज्य पर्यटन विकास निगम के एक अधिकारी ने बताया कि निगम छह साझेदारों के साथ मिलकर विभिन्न टेंट ब्लॉक की स्थापना कर रहा है जिसमें आगमन, कुम्भ कैंप इंडिया, ऋषिकुल कुम्भ कॉटेज, कुम्भ विलेज, कुम्भ कैनवस और एरा प्रमुख हैं।
विश्वस्तरीय मानकों के अनुरूप इन तंबुओं में पांच सितारा होटल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी जो सुपर डीलक्स टेंट विला, महाराजा, स्विस कॉटेज और डॉरमेटरी प्रारूप में उपलब्ध रहेंगी। इनका प्रतिदिन का किराया 1,500 रुपये से लेकर 35,000 रुपये के बीच होगा।
इसके अलावा महाकुंभ 2025 में पहली बार एआई जेनरेटिव चैटबॉट ‘कुंभ सहायक’ विकसित किया जा रहा है जो भाषिनी ऐप की मदद से 10 से अधिक भाषाओं में श्रद्धालुओं को महाकुम्भ से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध कराएगा।
यह चैटबॉट ‘‘गूगल नैविगेशन, इंटरैक्टिव कनवरसेशन और व्यक्तिगत जीआईएफ’’ की सुविधा से लैस होगा. महाकुंभ में पहली बार ‘कुंभ सहायक’ चैटबॉट विकसित किया जा रहा है। यह चैटबॉट, महाकुंभ 2025 ऐप या व्हाट्सऐप द्वारा संचालित होगा और लोगों के व्यक्तिगत मार्गदर्शक के तौर पर कार्य करेगा।