न्यूज़ीलैंड के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को वैश्विक शहद हब बनाने की तैयारी – Khalihan News
Breaking News
न्यूज़ीलैंड के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को वैश्विक शहद हब बनाने की तैयारी

न्यूज़ीलैंड के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश को वैश्विक शहद हब बनाने की तैयारी

न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच कृषि एवं शहद उत्पादकता साझेदारी कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के शहद को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रोत्साहित करने, निर्यात बढ़ाने तथा तकनीकी सहयोग के विस्तार के उद्देश्य से शुक्रवार को प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह से न्यूज़ीलैंड कृषि मंत्रालय के मैनेजर–ट्रेड प्लान इम्प्लीमेंटेशन श्री एशन जयवर्धने ने लखनऊ स्थित उनके आवास पर भेंट की। यह बैठक प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के अंतर्गत कृषि क्षेत्र में सहयोग कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की दिशा में महत्वपूर्ण चरण रही।

नई दिल्ली स्थित न्यूज़ीलैंड उच्चायोग ने इस सहयोग रूपरेखा को तैयार करने हेतु श्री जयवर्धने को नामित किया है। विश्व प्रसिद्ध न्यूज़ीलैंड के “मनुका” शहद ब्रांड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के शहद को भी विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए एक विशेष “ब्रांड नेम” स्थापित किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस साझेदारी के अंतर्गत शहद को प्रमुख सहयोगी उत्पाद के रूप में शामिल किया गया है ताकि प्रदेश के शहद को वैश्विक गुणवत्ता मानकों के अनुरूप स्थापित किया जा सके।

बैठक में बताया गया कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा शहद उत्पादक राज्य है। यहाँ प्राकृतिक, वन्य, जैविक, हर्बल, मल्टी-फ्लोरा, सरसों, नीलगिरी सहित अनेक प्रकार की शहद किस्में बड़े पैमाने पर उपलब्ध हैं। गुणवत्ता उन्नयन, प्रमाणन, आधुनिक तकनीक हस्तांतरण, मूल्य संवर्धन तथा निर्यात विस्तार के क्षेत्रों में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच व्यापक सहयोग की संभावनाएँ मौजूद हैं।

श्री जयवर्धने अपने दौरे के दौरान प्रदेश के शहद संग्रह एवं एकत्रीकरण केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और उत्पादकों, मधुमक्खी पालकों, संग्राहकों एवं निर्यातकों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी क्रम में वे तकनीक आदान–प्रदान, क्षमता निर्माण, मानक सामंजस्य, गुणवत्ता सुधार तथा उत्पादन–निर्यात श्रृंखला को सुदृढ़ करने के अवसरों का आकलन भी करेंगे।

बैठक के उपरांत उद्यान निदेशालय में अपर मुख्य सचिव श्री बी.एल. मीणा की अध्यक्षता में शहद उत्पादकों और निर्यातकों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसमें निर्यात संवर्धन, गुणवत्ता सुधार, प्रमाणन प्रक्रिया एवं वैश्विक बाजार विस्तार के लिए आगे की रणनीति पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई।

इस अवसर पर श्री संदीप साहा (क्षेत्रीय ट्रेड, एपीडा – पूर्वोत्तर एवं लद्दाख), निदेशक उद्यान श्री बी.पी. राम, संयुक्त निदेशक श्री सर्वेश कुमार एवं श्री राजीव कुमार वर्मा, तथा शहद उत्पादक श्री निमित्त सिंह, श्री अजीत कुमार वर्मा सहित अन्य मधुमक्खी पालक कृषक उपस्थित रहे।

About Khalihan News

Check Also

पामेती ने किसानों के लिए शुरू किया नो-प्रॉफिट पैकेजिंग सेंटर, कम लागत में मिलेगा आधुनिक पैकेजिंग और भंडारण सुविधा

पामेती ने किसानों के लिए शुरू किया नो-प्रॉफिट पैकेजिंग सेंटर, कम लागत में मिलेगा आधुनिक पैकेजिंग और भंडारण सुविधा

लुधियाना में छोटे और सीमांत किसानों को बड़ा सहारा देते हुए पंजाब एग्रीकल्चरल मैनेजमेंट एंड …