एवीपीएल इंटरनेशनल ने उत्तर प्रदेश सरकार के साथ मिलकर पूरे राज्य के गांवों में ‘ड्रोन प्लैनेट सुविधा केंद्र’ (Drone Planet Suvidha Kendra) स्थापित करने की घोषणा की है। यह पहल कंपनी के राष्ट्रीय मिशन — “भारत के हर गांव में एक ड्रोन उद्यमी” — को गति देने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
यह कार्यक्रम सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत लागू किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत चयनित उम्मीदवारों को ड्रोन प्रशिक्षण, ड्रोन उपकरण और एक संरचित व्यवसाय योजना तैयार करने का मार्गदर्शन दिया जाएगा। इस कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को कृषि सेवाओं, एग्री-रिटेल और डिजिटल सलाहकारी क्षेत्रों में ड्रोन आधारित उद्यम शुरू करने में सक्षम बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में कंपनी का विस्तार मजबूत
एवीपीएल इंटरनेशनल पहले से ही 16 राज्यों में 70 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ कार्यरत है। उत्तर प्रदेश के शामिल होने से कंपनी अब हजारों ग्रामीण उद्यमियों को ड्रोन तकनीक, प्रिसीजन एग्रीकल्चर समाधान, डिजिटल एग्री-एडवाइजरी और सतत आय के नए अवसर प्रदान करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
कंपनी के अनुसार, नए केंद्रों की ऑन-ग्राउंड स्थापना जल्द शुरू होगी।
स्केलेबल ग्रामीण मॉडल
ड्रोन प्लैनेट सुविधा केंद्रों को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इस मॉडल को देश के अन्य राज्यों में भी आसानी से दोहराया जा सके। इन केंद्रों में प्रदान की जाने वाली सेवाएँ शामिल होंगी:
•ड्रोन स्प्रेइंग और प्रिसीजन फार्मिंग
•युवाओं और महिलाओं के लिए ड्रोन प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन
•डिजिटल एग्रोनॉमी और फार्म एडवाइजरी
•लास्ट-माइल एग्री-रिटेल और इनपुट सपोर्ट
•ग्रामीण उद्यमियों के लिए नए आय स्रोत
इन केंद्रों से किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाने, उत्पादन बढ़ाने, इनपुट लागत घटाने और अधिक सुरक्षित व टिकाऊ कृषि पद्धतियों का उपयोग बढ़ाने में मदद मिलेगी।
कंपनी का बयान
एवीपीएल इंटरनेशनल के सह-संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक प्रीत संधू ने कहा:
“हम चाहते हैं कि भारत के हर गांव में कम से कम एक ड्रोन उद्यमी हो, जो स्थानीय कृषि को तकनीक के माध्यम से बदल सके। उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह साझेदारी हमें उस लक्ष्य के और करीब ले जाती है।”



