प्रधानमंत्री मोदी बोले: माओवाद 125 जिलों से घटकर अब केवल 3 जिलों तक सीमित, जल्द खत्म होगा नक्सलवाद का दौर – Khalihan News
Breaking News
प्रधानमंत्री मोदी बोले: माओवाद 125 जिलों से घटकर अब केवल 3 जिलों तक सीमित, जल्द खत्म होगा नक्सलवाद का दौर

प्रधानमंत्री मोदी बोले: माओवाद 125 जिलों से घटकर अब केवल 3 जिलों तक सीमित, जल्द खत्म होगा नक्सलवाद का दौर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश वह दिन जल्द देखेगा जब छत्तीसगढ़ सहित भारत का हर इलाका माओवादी हिंसा से मुक्त होगा। रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्षों तक माओवादी आतंक के कारण छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्र सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहे।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश को नक्सलवाद के अभिशाप से मुक्त कराने का संकल्प लिया था। इसके परिणामस्वरूप ग्यारह वर्ष पहले जहां देश के 125 जिले माओवादी हिंसा से प्रभावित थे, अब यह समस्या मात्र तीन जिलों तक सीमित रह गई है। प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल के महीनों में बड़ी संख्या में माओवादी हथियार छोड़कर मुख्यधारा में लौटे हैं और भारतीय संविधान को स्वीकार किया है।

उन्होंने कहा कि आज छत्तीसगढ़ का बस्तर क्षेत्र भय नहीं, उत्सव का माहौल जी रहा है।

₹14,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनमें सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 3.5 लाख परिवारों को नए पक्के घर सौंपे।

स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा कदम

प्रधानमंत्री ने पांच नए सरकारी मेडिकल कॉलेजों — मनेंद्रगढ़, कबीरधाम, जांजगीर-चांपा, गीदम और बिलासपुर — तथा सरकारी आयुर्वेद कॉलेज और अस्पताल, बिलासपुर की आधारशिला रखी।

उन्होंने नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाइपलाइन राष्ट्र को समर्पित की, जो लगभग 500 किलोमीटर लंबी है और 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। यह पाइपलाइन छत्तीसगढ़ के 11 जिलों को राष्ट्रीय गैस ग्रिड से जोड़ने में मदद करेगी।

आत्मनिर्भरता और उद्यमिता पर जोर

ग्रामीण रोजगार और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री ने 12 नए स्टार्टअप विलेज एंटरप्रेन्योरशिप प्रोग्राम ब्लॉक्स की शुरुआत की, जो राज्य के 9 जिलों में कार्यरत होंगे। इसके अलावा, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत ₹1,200 करोड़ की राशि 3 लाख लाभार्थियों को जारी की गई।

भावनात्मक पल: बच्चों से संवाद

प्रधानमंत्री ने श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल, नया रायपुर में 2,500 से अधिक बच्चों से मुलाकात की, जिन्होंने हृदय रोग के निशुल्क इलाज के बाद नया जीवन पाया है। उन्होंने ‘दिल की बात’ कार्यक्रम के तहत इन बच्चों और उनके परिजनों से संवाद किया।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का उद्घाटन, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण और शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक एवं जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय को राष्ट्र को समर्पित किया।
उन्होंने ब्रहमकुमारी संस्थान के शांतिशिखर — आधुनिक आध्यात्मिक शिक्षा, शांति और ध्यान केंद्र — का भी उद्घाटन किया।

 

 

 

About Khalihan News

Check Also

अमूल बना दुनिया का नंबर वन सहकारी संगठन

अमूल बना दुनिया का नंबर वन सहकारी संगठन

भारत की प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड अमूल ने एक और वैश्विक उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेशनल …