देशभर के घरेलू उपभोक्ताओं के लिए आज बड़ी राहत की खबर आई है। सरकार ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में ₹200 की कमी की घोषणा की है। साथ ही पात्र उपभोक्ताओं को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से ₹400 की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी।
नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू हो गई हैं। इससे देश के करोड़ों परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है जो रोजमर्रा के खाना पकाने के लिए एलपीजी सिलेंडर पर निर्भर हैं। बढ़ती खाद्य वस्तुओं, बिजली-पानी के बिल और शिक्षा खर्चों के बीच यह कदम मध्यम और निम्न आय वर्ग के परिवारों के लिए आर्थिक राहत साबित होगा।
विशेषज्ञों का कहना है कि ₹200 की दर कटौती और ₹400 की सब्सिडी मिलाकर उपभोक्ताओं को प्रति सिलेंडर करीब ₹600 तक की बचत हो सकती है। सरकार का यह कदम न केवल घरेलू बजट पर दबाव कम करेगा बल्कि समय पर सिलेंडर रीफिल कराने के लिए भी उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करेगा।
Khalihan News ख़बरें बदलती दुनिया की…