गॉदरेज एग्रोवेट ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के साथ ₹960 करोड़ निवेश समझौता किया – Khalihan News
Breaking News
गॉदरेज एग्रोवेट ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के साथ ₹960 करोड़ निवेश समझौता किया

गॉदरेज एग्रोवेट ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के साथ ₹960 करोड़ निवेश समझौता किया

गॉदरेज एग्रोवेट लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय (MoFPI) के साथ ₹960 करोड़ के निवेश के लिए समझौता किया है। कंपनी ने शुक्रवार को वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के दौरान मंत्रालय के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।

कंपनी के अनुसार, यह प्रस्तावित निवेश उसके खाद्य प्रसंस्करण क्षमताओं को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके तहत विनिर्माण इकाइयों, प्रसंस्करण संयंत्रों और अनुसंधान एवं विकास (R&D) केंद्र की स्थापना की जाएगी।

गॉदरेज एग्रोवेट के सीईओ और एमडी सुनील कटारिया ने कहा,
“यह एमओयू हमारी दीर्घकालिक रणनीति के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य हमारी एग्री-फूड प्रसंस्करण और वितरण क्षमताओं को मजबूत करना है। अपस्ट्रीम इंफ्रास्ट्रक्चर और आरएंडडी में निवेश करके हम आपूर्ति श्रृंखला में स्थायी मूल्य सृजन और पारिस्थितिकी तंत्र के उत्थान में योगदान देना चाहते हैं।”

इस निवेश के तहत कंपनी आंध्र प्रदेश, असम, त्रिपुरा, तेलंगाना और महाराष्ट्र में तेल पाम और पालतू पशु आहार (Pet Food) व्यवसायों पर विशेष ध्यान देगी।

खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के सचिव अविनाश जोशी ने कहा,
“हम गॉदरेज एग्रोवेट के साथ साझेदारी करके प्रसन्न हैं। आज का एमओयू भारत के एग्री-फूड इकोसिस्टम को मजबूत करने और ग्रामीण विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाने की हमारी साझा प्रतिबद्धता को दोहराता है।”

 

About Khalihan News

Check Also

अमूल बना दुनिया का नंबर वन सहकारी संगठन

अमूल बना दुनिया का नंबर वन सहकारी संगठन

भारत की प्रतिष्ठित डेयरी ब्रांड अमूल ने एक और वैश्विक उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेशनल …