फर्रुखाबाद में औद्योगिक विकास को नई दिशा, कंपिल में 85 एकड़ भूमि पर औद्योगिक जोन की तैयारी – Khalihan News
Breaking News
फर्रुखाबाद में औद्योगिक विकास को नई दिशा, कंपिल में 85 एकड़ भूमि पर औद्योगिक जोन की तैयारी

फर्रुखाबाद में औद्योगिक विकास को नई दिशा, कंपिल में 85 एकड़ भूमि पर औद्योगिक जोन की तैयारी

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल की जा रही है। प्रशासन और उद्योग विभाग की ओर से कंपिल स्थित 85 एकड़ भूमि पर औद्योगिक जोन स्थापित करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। यह भूमि तीन दशक से बंद पड़ी कंपिल कताई मिल की है, जिसे अब औद्योगिक विकास की दृष्टि से पुनर्जीवित किया जाएगा।

सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती के अवसर पर प्रदेश के 15 जिलों में औद्योगिक जोन परियोजनाओं की शुरुआत प्रस्तावित है। चयनित जिलों में फर्रुखाबाद के अलावा कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, कन्नौज, इटावा, मेरठ, अलीगढ़, मऊ, मिर्जापुर, बाराबंकी, रायबरेली, झांसी, बुलंदशहर और भदोही शामिल हैं।

कंपिल कताई मिल की स्थापना लगभग चार दशक पहले तत्कालीन सांसद और केंद्रीय मंत्री खुर्शीद आलम खां के प्रयासों से हुई थी, लेकिन भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन के कारण यह मात्र दस वर्ष में ही बंद हो गई। अब उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास अभिकरण (UPSIDC) को इस भूमि का प्रबंधन सौंपा गया है। यहां बुनियादी ढांचा तैयार कर औद्योगिक भूखंडों की प्लाटिंग प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी।

सहायक प्रबंधक (उद्योग) मोहम्मद आजम के अनुसार, भूमि आवंटन उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुसार किया जाएगा। बड़ी इकाइयों को अधिक भूमि दी जा सकेगी। कंपिल की जीटी रोड से कनेक्टिविटी मजबूत होने से दिल्ली और अन्य प्रमुख बाजारों तक पहुंच सुगम होगी।

खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र में भी रफ्तार तेज

फर्रुखाबाद का खिमसेपुर औद्योगिक क्षेत्र भी तेजी से विकसित हो रहा है। लगभग 261 एकड़ भूमि वाले इस औद्योगिक क्षेत्र में अब तक 160 एकड़ का आवंटन हो चुका है। सात औद्योगिक इकाइयां स्थापना के अंतिम चरण में हैं, जिनमें वुड बेकर प्राइवेट लिमिटेड (वेस्ट प्लास्टिक रीसाइक्लिंग यूनिट) और इंडोरामा वरुण बेवरेज लिमिटेड की बीयर निर्माण इकाई प्रमुख हैं।

स्थानीय उद्यमियों की टायर पायरोलिसिस जैसी यूनिटें भी यहां कार्यरत हैं। शेष 65 एकड़ भूमि के आवंटन की प्रक्रिया यूपीसीडा द्वारा जारी है। उद्योगों को सड़क, बिजली, जलापूर्ति और सीवरेज जैसी सुविधाएं चरणबद्ध रूप से दी जा रही हैं।

स्थानीय युवाओं को मिलेगा रोजगार, बढ़ेगा निवेश

कंपिल में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित होने से स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। छोटे और मझोले उद्यमियों को भी निवेश और उत्पादन के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। उद्योग विभाग का मानना है कि कंपिल और खिमसेपुर क्षेत्र मिलकर जिले के औद्योगिक ढांचे को नई मजबूती देंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी गति प्रदान करेंगे।

About Khalihan News

Check Also

वैश्विक मांग से भारत के चावल निर्यात में 10% से अधिक की वृद्धि की उम्मीद

वैश्विक मांग से भारत के चावल निर्यात में 10% से अधिक की वृद्धि की उम्मीद

चालू वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) में भारत का चावल निर्यात 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ने …