दिल्ली लाल किला के पास भीषण कार ब्लास्ट, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल – Khalihan News
Breaking News

दिल्ली लाल किला के पास भीषण कार ब्लास्ट, 10 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम लाल किला (Red Fort) के पास एक भीषण कार धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह विस्फोट मेट्रो स्टेशन के पास हुआ, जिससे आसपास के कई वाहन जलकर खाक हो गए।

लोक नायक अस्पताल के चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार झा ने बताया कि कई घायलों की हालत नाजुक है और “कई मरीजों के बचने की संभावना कम है।”

पुलिस और राहत टीम मौके पर

दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया कि हादसा शाम करीब 6:42 बजे हुआ, जब एक “धीमी गति से चल रही कार” लाल बत्ती के पास रुक गई और अचानक उसमें जोरदार विस्फोट हुआ।
“कार में सवार लोग और आसपास के वाहन सवार यात्री इसकी चपेट में आ गए,” उन्होंने कहा।

धमाके के बाद छह गाड़ियां और तीन ऑटो रिक्शा में आग लग गई। फायर ब्रिगेड टीम को 6:55 बजे सूचना मिली, जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

जांच के आदेश, सतर्कता बढ़ाई गई

गृहमंत्री अमित शाह ने घटना की जानकारी ली है और लाल किला इलाके का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और सभी एंगल से जांच जारी है।
दिल्ली पुलिस आयुक्त गोलचा ने कहा, “हम हर संभावित कारण की जांच कर रहे हैं। स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।”

धमाके के बाद दिल्ली समेत देशभर के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सरकारी भवनों और ऐतिहासिक स्थलों पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

चश्मदीदों ने बताया — “खिड़कियां हिल गईं”

स्थानीय निवासी राजधर पांडे ने बताया, “मैं पास ही रहता हूं। एक जोरदार धमाका हुआ और घर की खिड़कियां तक हिल गईं।”
एक अन्य व्यक्ति ने एनडीटीवी को बताया, “हमने तेज आवाज सुनी और देखा कि आग की लपटें आसमान छू रही थीं।”

ऐतिहासिक लाल किला फिर चर्चा में

लाल किला, जिसे लाल क़िला या Red Fort कहा जाता है, 17वीं सदी का मुगल कालीन किला है और दिल्ली का प्रमुख पर्यटन स्थल है। इस इलाके में शाम के वक्त आमतौर पर भारी भीड़ रहती है।

About Khalihan News

Check Also

सहकारिता विभाग में आयुक्त पर गंभीर आरोप, कर्मचारियों में बढ़ा आक्रोश

सहकारिता विभाग के आयुक्त एवं निबंधक योगेश कुमार एक बार फिर विवादों के घेरे में …