राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने आज बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपना संयुक्त संकल्प पत्र जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और अन्य एनडीए नेताओं की उपस्थिति रही।
भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए का संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जनता के भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राज्य को बर्बाद करने के लिए माफ नहीं करेगी।
संकल्प पत्र में रोजगार सृजन, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और किसानों को वित्तीय सहायता पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें बिहार के लोगों को एक करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर और एक करोड़ महिलाओं को “लखपति दीदी” बनाने की घोषणा की गई है।
एनडीए ने अपने संकल्प पत्र में कृषि अवसंरचना के लिए एक लाख करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की है। इसके साथ ही सात एक्सप्रेसवे बनाने और 3,600 किलोमीटर रेलमार्ग के आधुनिकीकरण का भी वादा किया गया है।
संकल्प पत्र में यह भी कहा गया है कि राज्य के औद्योगिक विकास के लिए भी एक लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हर जिले में आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स स्थापित करने और 10 नए औद्योगिक पार्क विकसित करने की योजना है।
गरीबों के कल्याण के लिए एनडीए ने 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पांच लाख रुपये तक की सहायता देने का वादा किया है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए ने पहले भी बिहार की जनता के लिए काम किया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार और विकास के अवसर उपलब्ध कराए हैं और भविष्य में भी यह प्रयास जारी रहेगा।
Khalihan News ख़बरें बदलती दुनिया की…