बिहार चुनाव 2025: डीजीपी का आदेश – दबंगों पर कार्रवाई, वोटरों की सुरक्षा होगी पुख्ता – Khalihan News
Breaking News
बिहार चुनाव 2025: डीजीपी का आदेश – दबंगों पर कार्रवाई, वोटरों की सुरक्षा होगी पुख्ता

बिहार चुनाव 2025: डीजीपी का आदेश – दबंगों पर कार्रवाई, वोटरों की सुरक्षा होगी पुख्ता

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और भयमुक्त बनाने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सख्त रणनीति तैयार की है। पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि कमजोर वर्ग के मतदाताओं वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दें।

दबंगों और अपराधियों पर कार्रवाई

डीजीपी ने कहा कि पूर्व के चुनावों में कमजोर वर्ग के वोटरों को धमकाने या प्रलोभन देने वाले दबंगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। इसके अलावा यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई प्रत्याशी या उसके समर्थक शराब, पैसे या भोज के जरिए वोट प्रभावित न करें।

सुरक्षा और गश्ती बढ़ाई जाए

पुलिस टीमों को मोहल्लों, टोले और गांवों में गश्ती, फ्लैग मार्च और वाहन चेकिंग अभियान तेज करने के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने कहा कि केंद्रीय बलों का अधिकतम इस्तेमाल किया जाए ताकि वोटरों में सुरक्षा का भरोसा बढ़े।

कमजोर वर्ग के वोटरों पर विशेष ध्यान

भागलपुर, नवगछिया और बांका जैसे क्षेत्रों में कमजोर वर्ग की आबादी अच्छी-खासी है। सुल्तानगंज, नाथनगर, कहलगांव, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर नगर सीट, धोरैया, कटोरिया, बेलहर और अमरपुर जैसे क्षेत्रों में विशेष निगरानी की जाएगी।

पुलिस मुख्यालय ने दागियों-दबंगों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करने की रणनीति बनाई है।

About Khalihan News

Check Also

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को, बड़े चेहरे मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर को, बड़े चेहरे मैदान में

पटना। बिहार में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है। इस बार चुनाव दो चरणों …