tag manger - हरियाणा : अब 41 लाख 71 हजार परिवार मुफ्त चखेंगे मोटे अनाज का स्वाद – Khalihan News
Breaking News

हरियाणा : अब 41 लाख 71 हजार परिवार मुफ्त चखेंगे मोटे अनाज का स्वाद

सूबे में किसानों का उगाया गया बाजरा अब हरियाणा में सभी जिलों में लोग खायेंगे। हरियाणा सरकार की एक योजना के तहत जाड़े के दिनों में लोगों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों की मार्फत बाजरा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए जिलेवार बाजरा उपलब्ध कराने की सूची सभी जिलों में भेज दी गई है।

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने नवंबर माह से सरकारी राशन डिपो पर सभी बीपीएल परिवारों को मुफ्त बाजरा वितरण का आदेश दिया है। विभाग द्वारा एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज में 17 किलोग्राम बाजरा मिलेगा जबकि 18 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जाएगा।

हरियाणा के 22 जिलों में नवंबर से 41,71, 314 गरीब परिवार मुफ्त में मोटे अनाज का स्वाद चखेंगे। इसके लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग ने प्रदेशभर में जिला वार 442718.48 क्विंटल बाजरे का आंवटन जारी किया है। जिसका उठान भी 31 अक्तूबर तक कर उन्हें डिपो पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं। नवंबर, दिसंबर और जनवरी माह के दौरान प्रदेशभर के 41,71, 314 बीपीएल श्रेणी के पात्र परिवारों के 1,66,90075 सदस्यों को मुफ्त बाजरा सरकारी राशन डिपो पर मिलेगा।

मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा एएवाई श्रेणी के पात्र परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज में 17 किलोग्राम बाजरा मिलेगा जबकि 18 किलोग्राम गेहूं का वितरण किया जाएगा। इसी तरह बीपीएल की अन्य श्रेणियों के लाभार्थियों को प्रति सदस्य ढाई किलोग्राम बाजरा और ढाई किलोग्राम गेहूं वितरित किया जाएगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से एएवाई श्रेणी के परिवारों को 35 किलोग्राम अनाज (गेहूं) हर माह राशन डिपो पर मुफ्त मुहैया कराया जाता है।

सूबे के ग़रीबी की रेखा ( बीपीएल) परिवार परिवार को प्रति सदस्य पांच किलो गेहूं मुफ्त मिल रहा है। नवंबर से एएवाई श्रेणी के परिवार को 17 किलोग्राम बाजरा और 18 किलोग्राम गेहूं मुफ्त मिलेगा। इसी तरह बीपीएल श्रेणी में प्रति सदस्य ढाई किलो गेहूं और ढाई किलो बाजरा मुफ्त दिया जाएगा। राशन डिपो पर प्रत्येक श्रेणी के बीपीएल परिवार को एक किलोग्राम चीनी साढ़े 13 रुपये में मिल रही है वहीं दो लीटर सरसों का तेल 40 रुपये में मुहैया कराया जा रहा है।

About

Check Also

शंभू बॉर्डर पर पहुंचा 120 ट्रैक्टरों का काफिला और हजारों किसान

शंभू बॉर्डर पर पहुंचा 120 ट्रैक्टरों का काफिला और हजारों किसान

पंजाब और हरियाणा की सीमा पर शंभू व खनौरी बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *