समाजवादी पार्टी ने 12 प्रत्याशियों की सूची जारी की। इसमें तीन प्रत्याशियों के टिकट बदले है। पार्टी ने पूर्व विधायक मनीराम धाकड़ को मुरैना के जौरा से प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने पहले यहां रीना कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया था। उनको बदल कर धाकड़ को उतारा है। महाराजपुर से अजय तिवारी के स्थान पर ईजी पुष्पेन्द्र यादव और देवतालाब में रामयज्ञ सोंधिया के स्थान पर सीमा सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
इसके अलावा पन्ना से महेंद्र वर्मा, मनगवां में ईजी प्रीति वर्मा, ग्वालियर पूर्व में विनोद गुर्जर, मेहगांव से देवेंद्र सिंह गुर्जर, भोपाल के गोविंदपुरा से डॉ. विवेक परिहार, बंडा से सुनील जैन, गोहद से डॉ. एमएल माहौर, खरगापुर से श्यामरतन उर्फ भक्ति तिवारी और डॉ. बेनी प्रसाद चंसौरिया को छतरपुर से प्रत्याशी घोषित किया है।
लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट के लिए एलजेपी गुटों में लड़ाई