tag manger - राजस्थान मे इजराइल की उन्नत खेती तकनीकों से किसानों को मिल रहा लाभ – Khalihan News
Breaking News

राजस्थान मे इजराइल की उन्नत खेती तकनीकों से किसानों को मिल रहा लाभ

लगातार बदलती जलवायु के कारण राजस्थान के विभिन्न जिलों में खेती और बागवानी का जोखिम बढ़ रहा है। सूबे में गहलौत – सरकार किसानों के लिए इजरायल की मदद से किसानों के लिए कई परियोजनाओं को विस्तार दे रही है। इजरायल की कॄषि पद्धतियों के अनुसार खेती से सूबे कई गांव अब मिनी इजरायल में कहलाते हैं।

जयपुर पहुंचे इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने प्रदेश के मिनी इजराइल एवं अन्य नवाचारों की सराहना की और इजराइल में माइक्रो सिंचाई के क्षेत्र में हो रहे विकास के सम्बन्ध में जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने राज्य में जल संरक्षण के विषय में भी अपने विचार साझा किए।

इस अवसर पर कृषि एवं उद्यानिकी शासन सचिव डॉ.पृथ्वी ने इजरायली राजदूत नाओर गिलोन से प्रदेश में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के संबंध में इजराइल के सहयोग को लेकर विचार-विमर्श किया।

अब मरुभूमि में इजरायल की मदद से कृषि के क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ने से खेती का ट्रेंड भी बदलने लगा है। किसान समय की बचत के साथ कम पूंजी लगाकर अधिक उत्पादन और बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं। वे पारंपरिक खेती के बजाए उन्नत कृषि उपकरणों या भी उन्नत तकनीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

About

Check Also

राजस्थान : लहसुन की फसल गांवों में महिलाओं को दे रही रोजगार

सूबे में बारां के मऊ क्षेत्र में लहसुन की खेती का जैसे-जैसे रकबा बढ़ता जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *