नंद बाबा मिशन के तहत योगी सरकार ने बाहरी राज्य से गाय लाने पर परिवहन, यात्रा के दौरान गाय का बीमा और यूपी में डेयरी किसान के पास आने के बाद गाय का बीमा कराने में खर्च होने वाली राशि का वहन राज्य सरकार करेगी। ट्रांजिट इंश्योरेंस एवं गाय का इंश्योरेंस कराने समेत अन्य मदों पर खर्च होने वाली धनराशि पर यूपी सरकार सब्सिडी के रूप में डेयरी किसान को वित्तीय मदद देगी।
प्रदेश की योगी-सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने और सूबे में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए ‘नंद बाबा मिशन ‘ चला रही है। इसके तहत किसानों को दूसरे राज्यों की बेहतरीन नस्ल की देसी गाय खरीदने पर अनुदान और अन्य कामों के लिए 15 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डेयरी मालिक को देने की पहल की है।
नन्द बाबा दुग्ध मिशन के तहत स्वदेशी ‘गौ संवर्धन योजना’ शुरू की है. इसके तहत डेयरी किसान पंजाब से साहिवाल, राजस्थान से थारपारकर और गुजरात से गिर गाय खरीद सकेंगे। इस पर सरकार उन्हे विभिन्न मदों में सब्सिडी के रूप में 40 हजार रुपये तक की अनुदान राशि प्रदान करेगी।
नंद बाबा मिशन के तहत प्रदेश के डेयरी किसानों को उन्नत नस्ल एवं अधिक दूध देने वाली देसी गायों के पालन को प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार ने ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है। इसके तहत देसी गाय का पालन करने वाले डेयरी किसान को 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
उत्तर प्रदेश में गौ-पालन को प्रोत्साहित करने के लिए योगी-सरकार ने ‘मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना’ शुरू की है. इसके तहत देसी गाय का पालन करने वाले डेयरी किसान को 10 से 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसमें डेयरी किसानों को देशी नस्ल वाली साहीवाल, गिर, गंगातीरी और थारपारकर गाय का पालन करना होता है। गाय पालन के लिए दी जाने वाली राशि अधिकतम दो गायों के पालन पर अनुमन्य है। इस धनराशि को दो भागों में बांटा गया है। इसमें साहिवाल, गिर और थारपारकर गाय द्वारा 8 से 12 लीटर प्रति दिन दूध देने पर 10 हजार रुपये और 12 लीटर से ज्यादा प्रतिदिन दूध देने पर 15 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाएंगे।
PHOTO CREDIT – https://pixabay.com/