tag manger - मध्य प्रदेश :सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस – Khalihan News
Breaking News

मध्य प्रदेश :सिर्फ 62,500 रुपये में खरीद सकते हैं मुर्रा नस्ल की 2 भैंस

मध्य प्रदेश की सरकार ने भी राज्य में पशुपालन और डेयरी फार्मिंग को प्रोत्साहित करते हुये मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना शुरुआत की है| इस योजना के तहत राज्य के किसान और पशुपालकों को मुर्रा भैंस की खरीद पर 50 फीसदी से लेकर 75 फीसदी तक अनुदान दिया जाएगा| इस अनुदान का लाभ लेकर पशुपालक 2 मुर्रा भैंस खरीद सकते हैं|

मध्य प्रदेश में दूध उत्पादन का रकबा बढ़ाने के साथ-साथ किसानों की आय तो दोगुना करने के लिए मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना की शुरू की गई है| इस योजना के तहत पहले से ही पशुपालन क्षेत्र से जुड़े किसान और पशुपालकों को 2 मुर्रा भैंसों की खरीद पर अनुदान दिया जाएगा|

बता दें कि आर्थिक अनुदान के लिये मुर्रा भैंस की खरीद पर अधिकतम इकाई लागत 2 लाख 50 हजार रुपये निर्धारित की गई है| इस इकाई लागत पर मुर्रा भैंस खरीदने के लिये एससी-एसटी वर्ग के किसान और पशुपालकों को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जाएगा|

वहीं पिछड़ा और सामान्य वर्ग के पशुपालकों को मुर्रा भैंस की खरीद पर 50 प्रतिशत तक के अनुदान का प्रावधान किया गया है|

मध्य प्रदेश राज्य की मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना का लाभ लेने के इच्छुक किसानों को 2 मुर्रा भैंसों की खरीद से पहले एक निश्चित रकम अंशदान के रूप में जमा करवानी होगी|

इस योजना के तहत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के पशु किसानों को 1 लाख 50 हजार रुपये अंशदान के रूप में जमा करवाने होंगे| वहीं एससी-एसटी वर्ग के पशुपालकों को सिर्फ 62,500 रुपये का ही अंशदान के रूप में भुगतान करना होगा| इस अंशदान की राशि में दो मुर्रा भैसों की खरीद के लिये परिवहन की लागत और पशु बीमा की सुविधा भी शामिल की गई है|

जानकारी के लिये बता दें कि मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना को अभी पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर सीहोर, विदिशा और रायसेन जिलों में शुरू किया गया है|

About admin

Check Also

मध्य प्रदेश : दो परियोजनाओं के चलते प्रदेश के 23 जिलों के 4422 गांवों में बड़ा बदलाव होगा

मध्य प्रदेश : दो परियोजनाओं के चलते प्रदेश के 23 जिलों के 4422 गांवों में बड़ा बदलाव होगा

सूबे में में शुरु होने जा रही परियोजनाओं से कई गांवों की तस्वीर बदलने जा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *