उत्तर प्रदेश में कृषि उत्पादों के निर्यात को बढ़ावा देने व नए ढांचे की व्यवस्था के लिए उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति 2019 जारी की गई। इसका उद्देश्य कृषि फसलों व उत्पादों के निर्यात की क्षमता का सदुपयोग करना व किसानों की आय को बढ़ाना है। नीति में किसानों के हित को देखते हुए 2021 में पहला संशोधन करके 20-20 हेक्टेयर की आपस में मिली हुई कृषि भूमि की अनिवार्यता खत्म की जा चुकी है।
अब अपर मुख्य सचिव कृषि डा. देवेश चतुर्वेदी की ओर से हर जिले का कृषि उत्पाद तय कर दिया गया है। इनमें फल, सब्जी, खाद्यान्न, औषधीय पौधों से उत्पादन, भौगोलिक संकेत वाली फसलें, जैविक उत्पाद, डेयरी उत्पाद भी शामिल हैं। संबंधित जिलों में इन फसलों का किसान आसानी से क्लस्टर बना सकते हैं। इसके लिए सरकार उन्हें अनुदान भी देगी।
नयी कृषि नीति के अनुसार– आम : वाराणसी, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, अमरोहा, रामपुर, बुलंदशहर, अयोध्या, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हरदोई, कासगंज, आंबेडकर नगर, अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, कुशीनगर, मुरादाबाद, बागपत, प्रतापगढ़, बलरामपुर।
केला : गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बाराबंकी, कौशांबी, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, मैनपुरी, पीलीभीत, मुरादाबाद, संतकबीर नगर, सीतापुर।
अमरूद : कौशांबी, प्रयागराज, कानपुर नगर, बदायू, फर्रुखाबाद, कासगंज, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मुरादाबाद, बुलंदशहर, रामपुर, उन्नाव व संभल।
आंवला : प्रतापगढ़, कौशांबी, अयोध्या, प्रयागराज, मथुरा, आजमगढ़, बस्ती व फतेहपुर।
आलू : आगरा, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, कन्नौज, बदायू, संभल, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, प्रयागराज, शाहजहांपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई व मथुरा।
बासमती चावल : सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा, बरेली, मुरादाबाद सहित पश्चिमी यूपी के कुल 23 जिले।
मक्का : गोंडा
गेहूं व धान : सुलतानपुर
तिल : झांसी, हमीरपुर, महोबा, बांदा, जालौन
मूंगफली : हमीरपुर
चिकोरी : एटा, कासगंज
लहसुन : फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी
मेंथा : बाराबंकी, बदायूं, मुरादाबाद, सीतापुर, रामपुर, जालौन, बरेली।
गन्ना : सीतापुर
तुलसी : हमीरपुर
इलाहाबादी सुर्ख अमरूद :प्रयागराज, अमरूद
मलिहाबादी दशहरी : लखनऊ
काला नमक चावल : गोरखपुर, महाराजगंज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बहराइच, गोंडा, देवरिया, बस्ती, कुशीनगर, बलरामपुर व श्रावस्ती।
हरी मिर्च, भिंडी, लौकी, करेला, हरी मटर, परवल, टमाटर, पत्तेदार सब्जियां :
लखनऊ, अयोध्या, कानपुर नगर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मीरजापुर, सोनभद्र, चंदौली, कौशांबी, जालौन, कासगंज, बरेली, बाराबंकी, बुलंदशहर, अलीगढ़, बलिया, फतेहपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, उन्नाव, आगरा, मेरठ, मैनपुरी, गोंडा, हापुड़, एटा, आंबेडकर नगर, बहराइच, अमरोहा, ललितपुर, झांसी, महोबा, सुलतानपुर, हमीरपुर, अमेठी, लखीमपुर खीरी, बस्ती, कुशीनगर, कन्नौज व सीतापुर।