tag manger - मध्य प्रदेश : पशुधन खरीदने को बिना ब्याज के पैसा देगी सरकार – KhalihanNews
Breaking News

मध्य प्रदेश : पशुधन खरीदने को बिना ब्याज के पैसा देगी सरकार

पशुधन काे आवश्‍यक माना जाता है| असल में पशुधन को क‍िसानों की अति‍र‍िक्‍त आय का एक प्रमुख स्‍त्रोत माना जाता है| इसी कड़ी में मध्‍य प्रदेश सरकार ने एक अहम फैसला ल‍िया है| ज‍िसके तहत मध्‍य प्रदेश- सरकार पशुधन की खरीददारी करने वाले क‍िसानों को शून्‍य फीसदी ब्‍याज पर लोन देगी|

क‍िसानों को शून्‍य फीसदी ब्‍याज पर पशुधन के ल‍िए लोन देने का फैसला बुधवार को मुख्यमंत्री श‍िवराज स‍िंंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्‍न हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में ल‍िया गया है| इस फैसले के तहत सरकार क‍िसानों को पशुधन की खरीददारी के ल‍िए शून्य फीसदी ब्याज दर से किसान क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएगी| राज्‍य सरकार ने उम्‍मीद जताई है क‍ि इस योजना के क्रियान्वयन से राज्य में पशुपालक आसानी से पशुधन खरीद सकेंगे| इससे जहां एक तरफ क‍िसान सूदखोरों और बिचौलियों से बचेंगे, वहीं पशुधन में बढ़ोतरी होने से उनकी अति‍र‍िक्‍त आय में बढ़ोतरी होगी|

मध्‍य प्रदेश सरकार क‍िसानों को पशुधन खरीदने के ल‍िए अध‍िकतम 2 लाख रुपये तक का लोन देगी| यह पूरा लोन शून्‍य फीसदी ब्‍याज पर द‍िया जाएगा, यानी लोन पर क‍िसानों को स‍िर्फ मूल ही लौटाना होगा|

जानकारी के मुताबि‍क लोन के माध्‍यम से क‍िसान अपनी पशुपालन गतिविधियों को बढ़ाने के ल‍िए कृषि साख सहकारी समितियों के माध्यम से गाय, भैंस, बकरी, सूअर, मुर्गी पालन का खरीद सकेंगे| मतलब सहकारी सम‍ित‍ियां क‍िसानों को अध‍िकतम 2 लाख रुपये की साख उपलब्‍ध कराएंगी, ज‍िससे वह पशुधन खरीद सकेंगे| इस पर ब्‍याज नहीं ल‍िया जाएगा|

केंद्र सरकार की योजना के तहत मध्‍य प्रदेश सरकार भी पशुधन बीमा योजना संचाल‍ित करती है| इस योजना के तहत राज्‍य सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले क‍िसानों और पशुपालकों के पशुओं का बीमा 70 फीसदी अनुदान पर क‍िया जाता है| वहीं सामान्‍य जात‍ि व गरीबी रेखा से ऊपर रह रहे क‍िसानों व पशुपालकों के पशुओं का बीमा 50 फीसदी अनुदान पर क‍िया जा सकता है|

इस योजना के तहत क‍िसान गाय, बैल, भैंस, घोड़ा, गधा, भेड़, बकरी, सुअर, खरगोश जैसे पशुओं का बीमा क‍िया जाता है|

About admin

Check Also

भोपाल की अत्याधुनिक गौशाला में गायों को भूसा, हरा चारा और पशु आहार कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ गाय के गोबर और मूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की व्यवस्था भी होगी, साथ ही जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित किया जाएगा। गौशाला में घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए एक विशेष चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर घायल गायों का भी उपचार हो सके।

मध्य प्रदेश : भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली बनेगी हाईटेक गौशाला, हर गाय का हेल्थ कार्ड

राजधानी भोपाल में 10000 गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौशाला बनाए जाने को मंजूरी मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *